गाजीपुर। मुंबई के प्रख्यात समाजसेवी डॉक्टर अनील काशी मुरारका ने आज पूर्वांचल के प्रख्यात होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. एमडी सिंह से गाजीपुर स्थित उनके दवाखाने पर मुलाकात कर होम्योपैथिक चिकित्सा से जुड़े अनेक विषयों पर चर्चा की। मुलाकात के दौरान डॉक्टर एमडी सिंह ने उन्हें अपनी स्वलिखित पुस्तक मुट्ठी भर भूख भेंट की। डॉ एमडी सिंह की खास बात यह है कि वह अपनी कंपनी की बनी हुई दवा ही मरीजों को देते हैं। उनकी दी हुई दवा से करीब 95% मरीजों को लाभ हुआ है। ऐसे में उनके दवाखाने पर गाजीपुर के अलावा पूर्वांचल के सभी जिलों के मरीजों की भीड़ लगी रहती है। वे अपने यहां आने वाले किसी भी मरीज को निराश नहीं जाने देते। मरीजों का भी उनके प्रति गहरा लगाव तथा विश्वास है। डॉ मुरारका ने कहा कि इलाज के नाम पर जहां लूट मची हुई है, वहीं डॉ एमडी सिंह अपने मरीजों के लिए किसी मसीहा से कम नहीं हैं।