ठाणे। अग्रोहा विकास ट्रस्ट केंद्रीय समिति-मुंबई द्वारा वुडस्टॉप विला रिसॉर्ट, घोडबंदर रोड ठाणे (प.) में आयोजित मॉनसून अग्रवाल मिलन आनंदोत्सव का आयोजन किया गया। इसका मुख्य उद्देश सभी अग्रवाल परिवारों को एक साथ मिलवाना और युवाओं को अधिक से अधिक समाज का सहभागी बनवाना था। इस कार्यक्रम में मुंबई, नवी मुंबई, नेरूल, पनवेल, भिवंडी, ठाणे, कल्याण, डोंबिवली (पलावा), माटुंगा, अंधेरी, गोरेगांव, मलाड, कांदिवली, बोरिवली, मीऱारोड, भाइंदर, दहिसर आदि 62 अग्रोहा समितियों से अग्रबंधु आए। अग्रबंधुओं ने आपस में एक़-दूसरे की जान-पहचान बढ़ाई व उन्होंने एक़-दूसरे की समस्याओं में मदद करने का संकल्प लिया, सभी अग्रवालों को एक मंच पर लाने का उद्देश ऐसे आयोजनों से ही सफल होता है। जिससे लोग एक दूसरे का सहयोग कर सुख-दुख में शामिल हो सके। इस कार्यक्रम के माध्यम से समाज के लोगों से अंगदान को बढ़ावा देने लिए अंगदान की महत्ता बताई गई। और अंगदान करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। अग्रबंधुओं से कहा गया कि, अपने बाद अवयव दान कीजिए, किसी को जिदंगी दीजिए, अपने बुझते दिये से किसी दूसरे का दिया जलाएं। इसके अलावा सोशल ॲक्टिविटी भी की गई। भागमभाग की जिंदगी में कभी-कभी आसपास के लोग भी एक-दूसरे के बीच जान-पहचान की कमी होने के चलते मदद के हाथ नहीं बढ़ा पाते। लेकिन ऐसे कार्यक्रमों से जानपहचान भी बढ़ती है, लोग एक-दूसरे के सुख-दुख में सहयोगी भी बनते हैं। कार्यक्रम में लगभग 1100 अग्रबंधुओं ने हिस्सा लिया। आनंदोत्सव में मनोरंजन के साथ अलग-अलग गेम खेले गए। जिसमें डीजे पूल, लाइव सिंगर द्वारा संगीत कार्यक्रम, आउटडोर, इनडोर खेल, हाउजी, नृत्य, अनेकों प्राइज और ढेर सारे मनोरंजन के साधनों का सभी अग्रबंधुओं ने भरपूर लुत्फ उठाया। बॉलीवुड के सुप्रसिद्ध एंकरों ने हर उम्रदराज के लोगों को नाचने पर मजबूर कर दिया। साथ ही लज्जतदार खाने के साथ पानीपुरी, गरमागरम भुट्टा,स्वादिष्ट नाश्ता, चाय तरह तरह के व्यंजन आदि का आनंद लिया।इस कार्यक्रम में सभी स्थानों से अग्रवाल नवयुवक-नवयुवतियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया व अग्रवाल भाईयों-बहनों ने एक़-दूसरे से जान-पहचान बढ़ाई। जिससे कुछ लोगों के रिश्ते की बात भी आगे बढ़ी। अग्रवाल भाई उद्योग व्यापार में एक-दूसरे को सहयोग करेंगे, इसका वायदा किया गया। मिल-जुलकर रहेंगे तो अनेकों सामाजिक कार्य करने में अग्रवाल समाज के अत्यधिक अग्रबंधु लाभान्वित हो सकेंगे। परिवार के साथ सामूहिक आनंदोत्सव मनाने का एक अलग ही आनंद होता है। वो भी तब, जब व्यस्तता के कारण एक-दूसरे के लिए समय न मिल रहा हो। इस आनंदोत्सव में मौसम ने भी खूब अहम भूमिका निभाई। बादल सर पर आकर मंडराने के साथ आनंदित कर रहे थे। चारों ओर पहाड़ियों के बीच मौसम अत्यधि सुहावना बना हुआ था। केंद्रीय अध्यक्ष सचिन अग्रवाल, सचिव अल्केश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष रवि अग्रवाल के नेतृत्व में इस कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष महावीर गुप्ता, प्रचार मंत्री महेश अग्रवाल, मुंबई महिला समिति की अध्यक्षा रेखा गोयल, महामंत्री वंदना गर्ग, कोषाध्यक्ष संगीता गोयल के अलावा सभा समितियों के पदाधिकारी व सदस्यों ने अपनी भरपूर मेहनत से इस आनंदोत्सव को सफल बनाया। इस यादगार आनंदोत्सव का हिस्सा बनने के लिए संस्था ने सभी उपस्थित अग्रबंधुओं का तहे दिल से धन्यवाद किया और आगामी कार्यक्रमों में उनका ऐसा ही प्यार और स्नेह मिलता रहेगा, ऐसी आशा करते हुए आनंदोत्सव का समापन किया गया। अग्रोहा विकास ट्रस्ट द्वारा आयोजित आनंदोत्सव में सामाजिक कार्यों की झलक दिखी।