भायंदर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जनपद स्थित पांडेपुर (बसहरा) गांव निवासी वरिष्ठ समाजसेवी मातासेवक पांडे उर्फ छोटेलाल पांडे निजी प्रवास पर भायंदर आए हुए हैं। ब्राह्मण समाज को संगठित और उनके अधिकारों के लिए हमेशा संघर्ष करने वाले मातासेवक पांडे अपने बेटे द्रिवेश पांडे के यहां रुके हुए हैं उनसे मोबाइल क्रमांक–98197 14490 पर संपर्क किया जा सकता है।