लखनऊ। दिल्ली में कुत्तों के साथ हुई घटनाओं के विरोध और पशु-क्रूरता के खिलाफ जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से पशु-प्रेमी समूह, लखनऊ द्वारा रविवार, 17 अगस्त 2025 को मौन प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा। यह शांतिपूर्ण प्रदर्शन दोपहर 3 बजे लखनऊ के 1090 चौराहे पर होगा।
आयोजकों ने बताया कि यह पहल समाज को संदेश देने के लिए है कि पशु भी हमारी तरह संवेदनशील प्राणी हैं और उनके अधिकारों की रक्षा करना हम सबकी जिम्मेदारी है। मौन प्रदर्शन के माध्यम से लोगों को पशु-क्रूरता की घटनाओं के खिलाफ जागरूक किया जाएगा और पशु संरक्षण के लिए मजबूत कानून और सामाजिक संवेदनशीलता की मांग उठाई जाएगी।
आयोजकों ने मीडिया से अपील की है कि वे इस अभियान को आवाज़ देकर अधिक से अधिक लोगों तक संदेश पहुंचाने में सहयोग करें। उनका कहना है कि मीडिया का समर्थन इन मासूम, बेजुबान प्राणियों के लिए न्याय की राह को और आसान बनाएगा।
इस प्रदर्शन में शहर के कई पशु-प्रेमियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और युवाओं के शामिल होने की संभावना है।

