मथुरा। साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक राष्ट्रीय संस्था काव्यांजलि एक अनूठा आरंभ विश्व मंच द्वारा वार्षिकोत्सव, सम्मान समारोह एवं राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन प्रेम भारतीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल,सिटी मोहल्ला डीग,मथुरा में किया गया।ब्रिज काव्य महोत्सव की अध्यक्षता देश के सुप्रसिद्ध गीतकार रमेश रमन हरिद्वार ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में डीग पंचायत समिति प्रधान शिखा प्रदीप उपस्थित थे।संस्था के राष्ट्रीय मिडिया प्रभारी विनय शर्मा दीप मुंबई ने बताया कि महोत्सव का आयोजन संस्था के वरिष्ठ साहित्यकार सोहनलाल शर्मा प्रेम एवं संयोजन दीपक शुक्ला चिराग कानपुर,दीपचंद गुप्त फतेहपुर,एडवोकेट अशोक निर्दोष बिजनौर,प्रमोद मिश्रा निर्मल नोएडा,मनोज मानव बिजनौर एवं मनोज शुक्ला अभि दा दिल्ली एवं सुरेश फौजदार जिगर ने किया।प्रथम सत्र में उपस्थित सभी साहित्यकारों का सम्मान पुष्पगुच्छ,प्रशस्ति पत्र,सम्मान चिन्ह एवं अंग वस्त्र देकर किया गया। दूसरे सत्र में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें देश के सभी प्रदेशों से उपस्थित उत्कृष्ट साहित्यकारों में गीतकार भूदत्त शर्मा हरिद्वार, कुसुम शर्मा बड़ौत,दीप चंद्रगुप्त फतेहपुर,डॉ शोभा दिक्षित भावना एवं चंद्र देव दीक्षित लखनऊ, टी.के. सिंह परिहार सतना,कुसुम सिंह अविचल कानपुर,महावीर सिंह वीर रुड़की,डॉ पंकज भारद्वाज,अशोक निर्दोष बिजनौर,रमन सिसोनिया नोएडा,डॉक्टर शैलजा दुबे अलीगंज, अंजनी द्विवेदी अनमोल मुंबई,हरिश्चंद्र हरि नगर,सुरेश कुम्हरे,नरेंद्र निर्मल भरतपुर,श्याम सिंह मधुप भरतपुर, कैलाश सोनी स्वर्णिम कांमा,डॉ संदीप शर्मा लखनऊ,मनोज मनु पाराशर डीग,जितेंद्र पाराशर भास्कर डीग, प्रमोद तिवारी औरैया आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। उपस्थित सभी साहित्यकारों में अपने सुंदर और उत्कृष्ट रचनाओं से उपस्थित श्रोता साहित्यकारों को मंत्र मुक्त कर दिया।अंत में आयोजक सोहन लाल शर्मा प्रेम ने उपस्थित सभी साहित्यकारों का अभिनंदन करते हुए धन्यवाद व्यापित किया और कार्यक्रम का समापन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *