Home Blog

डिहिया प्राइमरी स्कूल के बच्चों को बैठने के लिए 40 डेक्स बेंच की मदद

0

जौनपुर। बहुराष्ट्रीय कंपनी विरबैक एनिमल हेल्थ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा एक बार फिर खुटहन थाना अंतर्गत एक और प्राइमरी स्कूल के बच्चों को बैठने के लिए 40 डेस्क बेंच दिया गया है। उच्च प्राथमिक विद्यालय, डिहिया में कल आयोजित कार्यक्रम में कंपनी द्वारा यह शैक्षणिक सामग्री प्रदान की गई। इस अवसर पर कंपनी के एरिया बिजनेस मैनेजर शिव प्रकाश पांडेय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। सम्मानित अतिथि के रूप में डॉक्टर उमाशंकर सिंह, एमआर दिलीप चौरसिया तथा चंदन तिवारी उपस्थित रहे। विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार यादव ने समस्त लोगों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन सुभाष यादव ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सुनील कुमार, लीलावती गुप्ता, वरुण कुमार सिंह, रेखा सोनकर, दिवाकर विश्वकर्मा, अर्चना सिंह, आरती यादव, अनिल कुमार पांडे, संदीप यादव, वेंकटेश विश्वकर्मा, जयप्रकाश यादव, जयप्रकाश सिंह आदि का सराहनीय योगदान रहा।

मुश्किलों का डटकर करें सामना–संतोष आरएन सिंह

0

उत्तर भारतीय संघ ने किया मेधावी बच्चों को पुरस्कृत

मुंबई। आप अपने हर लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं बस आपको यह याद रखना है कि चाहे जितनी मुश्किलें आ जाए आपको कभी भी हार नहीं मानना है और उनका डटकर सामना करना है। उत्तर भारतीय संघ द्वारा संस्था के संस्थापक तथा पूर्व महामंत्री स्व. बांकेराम तिवारी की 36 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर शुक्रवार को असल्फा स्थित हिंदी बाल विद्या मंदिर में आयोजित कक्षा दसवीं की परीक्षा में प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरण समारोह में संघ के अध्यक्ष संतोष आरएन सिंह ने उपरोक्त बातें कही। संघ के अध्यक्ष ने कहा कि आज के युग में लोग माता -पिता के निधन के पांच -छह साल बाद उन्हें भूल जाते हैं लेकिन स्व बांकेराम तिवारी ने समाज के लिए जो काम किया है उसके लिए उन्हें संघ आज भी याद कर रहा है और आगे भी करेगा।संतोष सिंह ने समाज के बच्चों को आश्वस्त करते हुए कहा कि उत्तर भारतीय समाज के मेधावी बच्चों की पढ़ाई में धन की कमी आने नहीं दी जाएगी। इस मौके पर विद्यालय के प्रथम रैंक प्राप्त विद्यार्थी रिया राजेश गुप्ता को 51 हजार रुपए, द्वितीय रैंक प्राप्त विद्यार्थी सुजीत अशोक पांडे को 31 हजार रुपए तथा तृतीय रैंक प्राप्त विद्यार्थी मुस्कान बानो इदरीश को 21 हजार रुपए की धनराशि पुरस्कार के रूप में प्रदान की गई।
इस मौके पर संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ राधेश्याम तिवारी ने स्व बांकेराम की तिवारी को उनकी पुण्यतिथि पर याद करते हुए कहा कि हिंदी बाल विद्या मंदिर की नींव स्व तिवारी ने रखी थी लेकिन उसे आगे बढ़ाने का कार्य संघ के पूर्व अध्यक्ष स्व आर.एन.सिंह ने किया उन्होंने कहा कि आर.एन सिंह समाज के शिखर पुरुष थे जिनके कारण आज संघ का नाम ऊँचा हो रहा है.संघ के मौजूदा अध्यक्ष संतोष सिंह के कार्यों की सराहना करते हुए कि आर.एन सिंह के विकास कार्यो को वे आगे बढ़ा रहे है.इस अवसर पर उपाध्यक्ष रमेश बहादुर सिंह, उपाध्यक्ष संजय सिंह, महासचिव देवेंद्र तिवारी, कोषाध्यक्ष अजय सिंह, विनोद मिश्रा, चंद्रभान सिंह, डॉ. शिवश्याम तिवारी, राजेश सिंह, संजू सिंह, श्रीनिवास तिवारी विद्रोही, प्रहलाद पांडे, रामनयन शर्मा, पूर्व महामंत्री शिवदत्त सिंह, मुख्याध्यापिका (माध्यमिक) प्रिया संजू सिंह, उप मुख्याध्यापक रमेश मिश्रा, मुख्याध्यापिका (प्राथमिक) मीना सिंह, पर्यवेक्षक अशोक शिंदे समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।

भारत स्काउट गाइड स्थानिक संस्था की विद्यार्थी गौरव सभा सम्पन्न

0

कल्याण। यशोदा हाल, कल्याण में 25 जुलाई को स्काउट गाइड स्थानिक संस्था की स्काउट गाइड विद्यार्थियों का राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित होने के उपलक्ष्य में, मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर गौरव किया गया। इस सभा की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष डॉ विजय पंडित ने की और इस अवसर पर संस्था के बहुतांश सभासद उपस्थित थे।इस अवसर पर संस्था के सचिव दिलीप तड़वी का ओक हाईस्कूल के प्रधानाध्यापक नियुक्त होने के उपलक्ष्य में और संस्था के कोषाध्यक्ष बालासाहेब भोसले का म्हारालेश्वर विद्यालय से सेवा निवृत्त होने के उपलक्ष्य में सम्मान किया गया।आभार प्रदर्शन संस्था के स्काउट मास्टर शशिकांत पाटिल ने किया।

कारगिल का अमर शहीद !!!

0

– प्रो. डॉ सरोज व्यास

खुश थे सभी इंतजार बहुत किया था, मां-बाबा का सैनिक बेटा अफसर बन घर आया था।
मां बुदबुदाई जाने ना दूंगी अब तुम्हें, सास बने बिना ही, क्या मर जाने दोगे मुझे।
पिता का स्वपन साकार किया, अब मेरी बारी है, आंगन में मुझे अब तुम्हारी दुल्हन बेटे लानी है।।
बहना के गानों में गजब की खनक थी, देवर बनेंगे छोटे भैया मोहल्ले भर को यह खबर थी।
भैया हमें दोगे ना कंगना, तो दुल्हन ना देख पाओगे, संग रहेगी वह हमारे तुम देखते रह जाओगे।।
सेहरा सजा दूल्हा बना दुल्हन को ब्याह लें आ गया, मन ही मन वह खुश हुआ जीवन का आनंद आ गया।
मां को बहु बहना को कंगना अब दुल्हन की बारी थी, कैसी होगी जीवन संगिनी घूंघट उठाने की बेकरारी थी।।
कदम बढ़े मदहोश हुआ, जब नैन लड़े मृगनयनी से, मातृभूमि चित्कार उठी तुम आन बचाओ जल्दी से।
मां-बाबा संग बहना-भैया निकल आए सब आंगन में, तिलक लगाकर विदा किया उसकी सजी सुहागन ने।।
मातृभूमि की लाज बचाकर बेटे जब तुम आवोगे, माँ वसुंधरा के ऋण से तुम उऋण हो जाओगे।
सजी सेज फूलों की छोड़ सीमा पर जा पहुंचा था, दुश्मन से रण में लोहा मातृभूमि अपमान का लेना था।।
सीने में आग बाजुओं में जोश आंखों में सजनी का चेहरा था, टूट पड़ा शत्रु पर ऐसे जैसे काल उसका आ ठहरा था।
आपरेशन विजय को बना सफल चिर निद्रा में वह सो गया, गांव शहर आस-पड़ोस शहीद का घर हो गया।।
तिरंगे में लिपटा आकर अंतिम विदाई ले गया, मेहंदी चुनरी श्रृंगार प्रिया के जाते-जाते संग ले गया।
फेरो की कसम छुअन की सिहरन, जाते-जाते अबला को मुंह दिखाई दे गया।

जौनपुर की सिकरारा पुलिस की भूमिका पर उठे सवाल

0

भाई की शिकायत के बावजूद युवक की संदिग्ध मौत पर पुलिस चुप

जौनपुर। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में बेलगाम पुलिस की दबंगई और मनमानी से लोग बुरी तरह से त्रस्त हैं। पुलिस कब किसको किस मामले में जेल भेज दे, कहा नहीं जा सकता। अनेक बार हाई कोर्ट भी यूपी पुलिस को लताड़ लगा चुकी है। पर यूपी पुलिस है कि सुधरने का नाम नहीं ले रही है। जौनपुर जनपद के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा की तमाम कोशिशों के बावजूद पुलिस मनमानी करने से बाज नहीं आ रही है। ऐसा ही एक मामला सिकरारा पुलिस स्टेशन की हद में स्थित महमदपुर गांव से आया है। 13 मई ,2024 को गांव के एक युवक श्यामलाल यादव की संदिग्ध मौत हो जाती है। श्यामलाल की पत्नी मंजू तथा उसके प्रेमी के घर वाले चुपचाप उसका अंतिम संस्कार कर देते हैं। उसकी मां प्रभावती देवी तथा भाभी मंजू देवी के अनुसार श्यामलाल के गले पर पंजे का स्पष्ट निशान था। प्रभावती देवी का साफ कहना था कि उसके बेटे की हत्या की गई है। संदेह की सुई मृतक की पत्नी उर्मिला और उसके प्रेमी संदीप यादव के ऊपर जा रही थी। मृतक के दो बड़े भाई रामलाल यादव तथा राम आसरे यादव मुंबई रहते हैं। मृतक श्यामलाल भी मुंबई रहता था। एक शादी के सिलसिले में हुआ घर आया हुआ था। उसकी पत्नी मंजू देवी घर पर रहती थी। सूचना मिलते ही दोनों घर आए। घर आने पर जब उन्होंने श्यामलाल के मोबाइल फोन को चेक किया तो श्यामलाल और उसकी पत्नी के प्रेमी संदीप यादव के बीच वार्तालाप की कई वॉइस रिकॉर्डिंग मिली, जिसमे साफ है कि मृतक अपनी पत्नी के प्रेमी से बार बार उसकी पत्नी के निजी जीवन से दूर हो जाने के लिए कहता है। मामले की गंभीरता को देखते हुए रामलाल यादव ने जौनपुर के पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर मामले की जांच करने तथा आरोपी संदीप यादव को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है। पुलिस आयुक्त को लिखे पत्र में रामलाल ने कहा है कि मामले का खुलासा होता देख उर्मिला और संदीप अब उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।

गीत अश्क बन गये (सरस गीत माला) के संपादक डॉ मलय तिवारी की रचनाकारों से अपील

0

जौनपुर। आदरणीय कवि कुल के भाइयों और बहनों,,
गीत अश्क बन गये,,,नाम है संयुक्त गीत माला का।।इसमें एक रचनाकार के सिर्फ दो गीत सम्मिलित किए जायेंगे।।इसके लिए कोई भी शुल्क देय नहीं है।।
नियम और शर्तें
१)गीत प्रेरक,सरस,और लय ताल पर गेय हो।
२)रस,अलंकार का प्रयोग शिष्ट और व्यावहारिक हो।
३)रचना मौलिक स्वरचित एवं अप्रकाशित हो।।
४)प्रकाशन के पहले पैनल द्वारा स्वीकार्यता,आवश्यक।।
५)एक नवीन फोटो के साथ अपना पूरा पता,साहित्य सेवा या किसी अन्य बिधा में किए गये रचनात्मक कार्य का विवरण।
६)अभिरुचि (लेखन के अतिरिक्त)
उपरोक्त विवरण एक पृष्ठ में ही देय है ।।ह्वाट्सएप नं ९६९५५६२७०९ पर प्रेषित करें।।प्रकाशन।शिक्षक दिवस तक देश के अग्रणी संस्थान द्वारा सभी मान्य शर्तों के साथ।।
फिर देर किस बात की ।।आज से ही सृजन कर प्रेषित करना प्रारम्भ करें।।

मुश्किलों का डटकर करें सामना–संतोष आरएन सिंह

0

उत्तर भारतीय संघ ने किया मेधावी बच्चों को पुरस्कृत

मुंबई। आप अपने हर लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं बस आपको यह याद रखना है कि चाहे जितनी मुश्किलें आ जाए आपको कभी भी हार नहीं मानना है और उनका डटकर सामना करना है। उत्तर भारतीय संघ द्वारा संस्था के संस्थापक तथा पूर्व महामंत्री स्व. बांकेराम तिवारी की 36 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर शुक्रवार को असल्फा स्थित हिंदी बाल विद्या मंदिर में आयोजित कक्षा दसवीं की परीक्षा में प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरण समारोह में संघ के अध्यक्ष संतोष आरएन सिंह ने उपरोक्त बातें कही। संघ के अध्यक्ष ने कहा कि आज के युग में लोग माता -पिता के निधन के पांच -छह साल बाद उन्हें भूल जाते हैं लेकिन स्व बांकेराम तिवारी ने समाज के लिए जो काम किया है उसके लिए उन्हें संघ आज भी याद कर रहा है और आगे भी करेगा।संतोष सिंह ने समाज के बच्चों को आश्वस्त करते हुए कहा कि उत्तर भारतीय समाज के मेधावी बच्चों की पढ़ाई में धन की कमी आने नहीं दी जाएगी। इस मौके पर विद्यालय के प्रथम रैंक प्राप्त विद्यार्थी रिया राजेश गुप्ता को 51 हजार रुपए, द्वितीय रैंक प्राप्त विद्यार्थी सुजीत अशोक पांडे को 31 हजार रुपए तथा तृतीय रैंक प्राप्त विद्यार्थी मुस्कान बानो इदरीश को 21 हजार रुपए की धनराशि पुरस्कार के रूप में प्रदान की गई।
इस मौके पर संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ राधेश्याम तिवारी ने स्व बांकेराम की तिवारी को उनकी पुण्यतिथि पर याद करते हुए कहा कि हिंदी बाल विद्या मंदिर की नींव स्व तिवारी ने रखी थी लेकिन उसे आगे बढ़ाने का कार्य संघ के पूर्व अध्यक्ष स्व आर.एन.सिंह ने किया उन्होंने कहा कि आर.एन सिंह समाज के शिखर पुरुष थे जिनके कारण आज संघ का नाम ऊँचा हो रहा है.संघ के मौजूदा अध्यक्ष संतोष सिंह के कार्यों की सराहना करते हुए कि आर.एन सिंह के विकास कार्यो को वे आगे बढ़ा रहे है.इस अवसर पर उपाध्यक्ष रमेश बहादुर सिंह, उपाध्यक्ष संजय सिंह, महासचिव देवेंद्र तिवारी, कोषाध्यक्ष अजय सिंह, विनोद मिश्रा, चंद्रभान सिंह, डॉ. शिवश्याम तिवारी, राजेश सिंह, संजू सिंह, श्रीनिवास तिवारी विद्रोही, प्रहलाद पांडे, रामनयन शर्मा, पूर्व महामंत्री शिवदत्त सिंह, मुख्याध्यापिका (माध्यमिक) प्रिया संजू सिंह, उप मुख्याध्यापक रमेश मिश्रा, मुख्याध्यापिका (प्राथमिक) मीना सिंह, पर्यवेक्षक अशोक शिंदे समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।

पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने सोइथा ब्लॉक के अनेक गांवों में किया वृक्षारोपण

0

जौनपुर। पूर्व सांसद धनंजय सिंह तथा विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) प्रियांशु सिंह ने सोइथा कलां ब्लॉक के कई गावों में वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर धनंजय सिंह ने उपस्थित सभी लोगों से पर्यावरण संतुलन को बनाए रखने के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने की अपील की। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दोनों नेताओं ने बासुपुर स्थित एसडीबी स्कूल ,अढनपुर के निर्माणाधीन हनुमान मंदिर परिसर तथा वरिष्ठ पत्रकार मुन्ना त्रिपाठी के आवास पर वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर पूर्व प्रधान विजय प्रकाश तिवारी ऊर्फ साधु तिवारी, पूर्व प्रधान उमेश वर्मा, भोला सिंह, इंद्रमणि तिवारी, कमलेश तिवारी, सतीश तिवारी ,क्षेत्र पंचायत सदस्य अनिल गिरी, प्रमोद तिवारी, नवीन सिंह, देवेंद्र तिवारी समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।

एड. रवि व्यास को मिली एक और बड़ी जिम्मेदारी

0

मीरा भायंदर विधानसभा प्रवास योजना का बनाए गए प्रमुख

भायंदर। भाजपा महाराष्ट्र प्रदेश द्वारा मीरा भायंदर (145) विधानसभा के चुनाव प्रमुख और पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष एड. रवि व्यास को भाजपा शीर्ष नेताओं ने फिर एक बड़ी जिम्मेदारी सौपी है. आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों के तहत हाल मे ही पुणे मे महाअधिवेशन और पार्टी कार्यकारिणी आयोजित की गयी थी, जिसमे प्रमुख रूप से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सहित केंद्र और राज्य के सभी बड़े नेता मौजूद थे. जिसमे महाराष्ट्र के होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए विधानसभा प्रवास योजना के तहत एक विधानसभाओं का क्लस्टर बनाके कार्य करने का निर्णय लिया गया, जिसमे तक़रीबन चार से पांच लोकसभा की जिम्मेदारी कैबिनेट स्तर के मंत्री या बड़े नेता को दी गई है ,.साथ ही क्लस्टर मे आने वाली हर विधानसभा मे एक प्रमुख को मनोनीत किया गया है.इसी कड़ी मे कैबिनेट मंत्री रविंद्र चव्हाण को ठाणे विभाग विधानसभा प्रवास योजना का क्लस्टर प्रमुख नियुक्त किया गया, जिसमे ठाणे, पालघर, भिवंडी और कल्याण लोकसभा की जिम्मेदारी उनके पास रहेगी जिसके अंतर्गत सभी विधानसभा प्रमुख भी बनाये गए है। एड रवि व्यास को मीरा भायंदर विधानसभा प्रवास योजना का प्रमुख बनाया गया. इस नियुक्ति पर रवि व्यास ने सभी शीर्ष नेताओं का आभार व्यक्त किया और कहा कि पार्टी ने विधानसभा चुनाव प्रमुख के साथ यह भी अहम जिम्मेदारी दी है,जिसे मैं पूरी शिद्दत सेf निभाऊंगा. एड रवि व्यास ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव मे मीरा भायंदर (145) विधानसभा चुनाव मे एक बार फिर कमल खिलाने के लिए पूरी तरह कटिबंध हूँ और भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को जिताकर लाने की अहम जिम्मेदारी पूरी जवाबदेही के साथ पूरा करना मेरा और सभी भाजपा के निष्ठावान और समर्पित कार्यकर्ताओं का दृढ़ संकल्प है. गौरतलब है कि अक्टूबर में विधानसभा चुनाव अपेक्षित है और लोकसभा चुनाव में आशा के अनुरूप सफलता ना मिल पाने से भाजपा हाईकमान काफी सजग और सक्रिय है और उसी कड़ी मे इस प्रवास योजना की रूपरेखा तय की गयी है. फिलहाल मीरा भायंदर में गीता जैन निर्दलीय विधायक है, जिनका समर्थन भाजपा को है या शिवसेना को ,इस पर हमेशा सस्पेंस बना रहता है, वही पूर्व विधायक नरेंद्र मेहता हमेशा विवादों से घिरे रहते है. उन पर भ्रष्टाचार सहित कई अन्य मामले अदालत मे प्रलंबित है.साथ ही पार्टी ने शहर भाजपा की इस अंदरूनी अंतर्कलह को बैलेंस करने के लिए रवि व्यास की जगह किशोर शर्मा को जिलाध्यक्ष बनाया था लेकिन नरेंद्र मेहता के दबाव के चलते वो इस जिम्मेदारी को निभाने मे विफल रहें. ऐसे मे अब पार्टी युवा सुशिक्षित और बेदाग़, ईमानदार छबि वाले नेता एड. रवि व्यास को प्रमोट कर रही है. हालांकि रवि व्यास का कहना है की मैं हमेशा पार्टी लाइन से जुड़े रहकर ही काम करता रहूँगा और शीर्ष नेताओं का जो भी आदेश होगा उसे ज़मीनी स्तर पर पूरा करने का प्रयास करूंगा. उल्लेखनीय है की हाल मे ही आषाढ़ी एकादशी के मौके पर गोवा मे नगरसेवको की पार्टी का वीडियो वायरल होने पर गीता जैन और नरेंद्र मेहता के बीच खूब जुबानी जंग चल रही है.इन विवादों से दूर रहते हुए रवि व्यास का कहना है की मेरी प्राथमिकता पार्टी द्वारा दी गयी जिम्मेदारी को निभाते हुए संघठन और पार्टी का विस्तार है. अब देखना होगा की इस बार भाजपा शीर्ष नेतृत्व किस पर अपना भरोसा जताएगा क्यूंकि इस चुनाव मे अगर ये आरोपों – प्रत्याआरोपों का दौर इसी तरह जारी रहा तो भाजपा उम्मीदवार की मुश्किल बढ़ सकती है और सीधे तौर महाविकास आघाडी के उम्मीदवार को इसका फायदा मिल सकता है. और इसलिए भाजपा अपने इंटर्नल सर्वे के जरिये प्रत्याशी तय करने की कवायद मे जुटी हुई है और आने वाला समय ही बताएगा की ऊँट किस करवट बैठेगा लेकिन प्रदेश नेतृत्व इस सीट पर गंभीरता से विचार कर रहा है ये बात तय है।

जहां हो देवालय, वहां हो विद्यालय – पूर्व उपमहापौर भवानजी

0

भुज। योगीराज स्वामी भारत भूषण जी ने बच्चों को “जहां देवालय वहां विद्यालय” देश भक्ति, सेवा, निष्ठा और अच्छे संस्कार देने की शुरूआत श्री कृष्ण की बांसुरी की धुन से की, तथा योग द्वारा सिखाया स्वांस लेने का सलीका, जिसे सीख कर हो जाएं सब स्वस्थ। यह बातें फुलोरा फाउंडेशन के ट्रस्टी, भाजपा के नेता एवं मुंबई महानगर पालिका के पूर्व उपमहापौर बाबूभाई भवानजी ने कही है। गुरू पूर्णिमा के शुभ अवसर पर स्मृति वन, भुज, गुजरात में श्री हरि नारायण सेवा संस्थान एवं फुलोरा फाउंडेशन, मुंबई द्वारा संचालित तथा ग्लोबल चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा आयोजित बच्चों में अच्छे संस्कार एवं योग द्वारा सीख सलीका स्वांस का हो जाएं सब स्वस्थ। गुजरात के कच्छ, भुज में इस मुहिम की शुरूआत की गई। जिसमें सैकड़ों लोगों ने शामिल होकर बांसुरी के साथ योग का भी लाभ लिया। योगीराज स्वामी भारत भूषण ने भुज में बने स्मृति वन, जो कि 26 जनवरी 2002 भुज में आए भूकंप में दिवंगत आत्मा की याद में बनाया गया। यह विश्व धरोहर के रूप में जाना जाता है, वहां दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित कर लोगों को स्वांस की तकनीक उल्टी स्वांस, सीधी स्वांस की प्रक्रिया को सिखाया। उन्होंने बांसुरी के धुन के साथ योग और ध्यान भी सिखाया। मुख्य रूप से छात्रों को अपनी संस्कृति अपना संस्कार के बारे में विस्तार से समझाते हुए ब्रह्मचर्य पालन पर जोर दिया। श्री हरि नारायण सेवा संस्थान, फुलोरा फाउंडेशन, आरजू स्वभिमान संगठना के ट्रस्टी, मुंबई के पूर्व उपमहापौर बाबूभाई भवानजी, ग्लोबल चेंबर ऑफ कॉमर्स, लॉ एंड इंडस्ट्री के महामंत्री, राजू भाई टांक ग्लोबल चेंबर ऑफ कॉमर्स, लॉ एंड इंडस्टी के अध्यक्ष हैं। भवानजी ने कच्छ से कन्याकुमारी तक होने वाले योग ध्यान संस्कृति, संस्कार के बारे में विस्तार से बताया, और कहा कि यह “एनजीओ” योग के साथ बच्चों में संस्कार, माता-पिता की सेवा तथा राष्ट्र भक्ति के पाठ सिखाएगा। जिसकी आज जरूरत है। महान माता जीजाबाई, देश के महान योद्धा झांसी की रानी लक्ष्मीबाई, छत्रपति शिवाजी महाराज, महाराणा प्रताप और स्वामी भक्त उनका चेतक घोड़ा आदि वीरों का इतिहास, के बारे में जानकारी देना आज के वक्त की पुकार है। भवानजी ने कहा कि हम इस एनजीओ के माध्यम से वसुधैव कुटुंबकम, जियो और जीने दो की राह दिखाने वाले भगवान गौतम बुद्ध, भगवान महावीर, भगवान श्री राम, भगवान श्रीकृष्ण और गुरू नानक देवजी समेत अनेक ऋषि मुनियों, समाज सुधारकों, क्रांतिकारियों और महात्माओं की भूमि से अवगत करवाकर हर व्यक्ति को निष्ठावान सच्चे देश भक्त और अच्छे इंसान बनाएंगे।

मुंबई में मनाया गया मार्टिन रॉड्रिग्स का जन्मदिन

0

मुंबई। मुंबई में जेडब्ल्यू मैरियट एक शानदार उत्सव का साक्षी बना। मौका था, मार्टिन रॉड्रिग्स, पर्ल ग्रुप ऑफ कंपनी के साम्राज्य के युवा राजकुमार के 9वें जन्मदिन के भव्य आयोजन का। उनके पिता, प्रख्यात रॉनी रॉड्रिग्स द्वारा होस्ट किया गया, यह एक भव्य आयोजन था, जिसमें परिवार, करीबी दोस्तों और शानदार हस्तियां शामिल थीं, जिनमें दीपक तिजोरी, दिलीप सेन और ग्लैमरस अभिनेत्री और इंफ्लुएंसर एकता जैन शामिल थीं। मीडिया भी यहां हर कीमती पल को कैमरे में कैद करने के लिए उपस्थित था। मार्टिन ने एक क्रिस्टल बॉल में शाही अंदाज में एंट्री की। फूलों की बौछार के बीच शानदार केक काटा गया। वहां मौजूद सभी अतिथियों ने मार्टिन को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। रॉनी रॉड्रिग्स अपनी बेहतरीन मेहमाननवाजी के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने एक बार फिर अपने मेहमानों को अपनी उदार भावना और दरियादिली के साथ मंत्रमुग्ध कर दिया। पर्ल ग्रुप ऑफ कंपनीज की एक इकाई सिने बस्टर मैग्जीन प्राइवेट लिमिटेड के डायनेमिक मालिक रॉनी रॉड्रिग्स ने अपने व्यवहार से उपस्थित लोगों को दिल से प्रसन्न कर दिया। उन्होंने सीनियर फोटोग्राफर समीर मरकंडे को एक बेहतरीन प्रोफेशनल कैमरा भेंट किया, और पचास से अधिक मीडिया कर्मियों को सम्मानजनक उपहार दिए, जो इस कार्यक्रम को कवर करने के लिए आए थे। शानदार खान-पान प्रबंध उनकी शाही मेहमान नवाजी का एक और सबूत था, जिसके लिए उन्हें खूब प्रशंसा मिली। यह उत्सव बुलंदियों तक पहुंच गया क्योंकि खुद रॉनी रॉड्रिग्स डांस फ्लोर पर पहुंच गए, अपने दोस्तों और खूबसूरत रशियन डांसर्स के साथ उन्होंने ऊर्जा भरे अंदाज़ में डांस किया।
रॉनी रॉड्रिग्स, अपने चैरिटेबल प्रयासों के लिए जाने जाते हैं। वह अपने परोपकारी कार्यो॔ के माध्यम से लोगों की ज़िंदगी को छूना जारी रखते हैं। बहुत बड़ा दिल रखने वाले वह एक सफल व्यवसायी हैं। वह बिना थके वंचित लोगों का सपोर्ट करते हैं। अपनी वार्षिक दिवाली परंपरा के अंतर्गत वह अपने कर्मचारियों को, ऑफिस बॉयज से लेकर सुरक्षा कर्मियों तक को विदेश तक की उड़ान भरवाते हैं। इसके अलावा, वह अपने कार्यालय परिसर के हाउसकीपिंग और सुरक्षा कर्मचारियों को बेहतरीन उपहार देते हैं तथा मीडियाकर्मियों का भी इसी तरह का सम्मान करते हैं। रॉनी रॉड्रिग्स को कई अवार्ड्स मिले हैं। हाल ही में उन्हें मिड डे शो बिज आइकन 2024 पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है। उदारता और दरियादिली का बार-बार सबूत पेश करते हुए अपने हर कार्य में, रॉनी रॉड्रिग्स दयालुता और परोपकार की भावना के प्रतीक हैं, खुशियां फैलाने और कम भाग्यशाली की जरूरतों को पूरा करने के लिए वह अपने अटूट कमिटमेंट के माध्यम से इस दुनिया को एक चमकती जगह बना रहे हैं।