वसई। वसई तालुका में दिवाली के अवसर पर जरूरतमंदों के बीच आनंदाची दिवाली खाद्य सामग्री वितरण कार्यक्रम समाजसेवी कुणाल गुप्ता एवं उनकी युवा टीम द्वारा पिछले दो वर्षों से लगातार कर रही है। युवाओं की टीम का यह तीसरा अवसर है, जब वह ऐसा कार्यक्रम कर रही है। नालासोपारा स्थित लिंक रोड पर बालाजी बैंक्वेट हॉल में आज समाजसेवी डॉ. अनुज ओमप्रकाश दुबे, भाजपा नेता अभय कक्कड़, देवराज सिंह,अक्षय ठाकुर ,केतन गांधी, किरण पवार,राकेश पांडेय, वरिष्ठ पत्रकार मुकेश त्रिपाठी, प्रवीण पाण्डेय, प्रेम चौबे द्वारा उद्घाटन किया गया। विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, तालुका की तमाम संस्थाओं एवं बचत गट से इकट्ठा की गई खाद्य सामग्री एवं अन्य सहयोग लेकर हर घर दिवाली ,हर घर खुशियां कैंपेन चलाया जाता है। इसके अंतर्गत रवा, घी, शक्कर, तेल, बेसन, मैदा आदि लेकर लड्डू, नमकीन, करंजी और मिठाई इत्यादि बनाई जाती है। इन खाद्य सामग्रियों के पूर्णत तैयार करने के बाद इसे बॉक्स में पैक कर वसई तालुका के विभिन्न स्थानों पर जहां गरीब, आदिवासी और मजदूर वर्ग के लोगों में वितरित किया जाता है। कार्यक्रम उद्घाटन अवसर पर डॉ. अनुज दुबे ने कहा कि यह युवाओं द्वारा एक बेहतर पहल है जो कि उन वर्गों का ख्याल करता है जिनकी दिवाली फीकी न हों, जिसमें खाद्य सामग्री महत्वपूर्ण है। यह एक ऐसी पहल जो आम आदमी अपने बीच रहने वाले आम जनमानस जो परिस्थितियों के चलते सचमुच कुछ कहने या संकोच की स्थिति मे रहते है पर किसी ना किसी माध्यम से पता चले कि समाज मे कोई परिवार इन सामग्री से वंचित हैं, तो फिर हमारे समाज का औचित्य ही क्या ? इसलिए जरूरतमंदो के लिए इस सहयोगी कार्यक्रम में सभी समाजसेवी, मित्र मंडल और राजनैतिक दल और सेवाभावी संघठन एक साथ मिलकर कार्य कर रहे है, इस आपसी सहयोग द्वारा एक नये वातावरण निर्माण होगा। समाजसेवी कुणाल गुप्ता ने कहा कि इस बार प्राप्त सामग्री से तकरीबन 2000 से अधिक जरूरतमंदों के बीच दिवाली पहुंचाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *