वसई। नालासोपारा के आचोले तालाब, गालानगर तालाब एवं मोरेगाव तालाब पर डॉक्टर ओमप्रकाश दुबे की अध्यक्षता में नालासोपारा सेवा समिती, जय ओम सेवा संस्था, आस्था एकता संस्था, भारतीय जनता पार्टी एवं छठ माता सेवा समिती द्वारा आयोजित दो दिवसीय सार्वजनिक छठ पूजा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बडे उल्हास के साथ भक्तीपूर्ण माहौल में संपन्न हुई l सायंकाल सूर्यास्त के समय एवं प्रातः सूर्योदय के समय तीनों तालाब पर जनसमुदाय उमड पडी l बहनों एवं माताओ ने पारंपारिक पद्धतीसे छठ पूजा करके भगवान सूर्यनारायण को अर्घ्य दिया l
इस कार्यक्रम में उपस्थित भक्त एवं जनसमुह को नालासोपारा सेवा समिति के डॉक्टर ओम प्रकाश दुबे ने छठ पूजा का महत्व बताया और कहा कि, “छठ पूजा भारत में ही नहीं पुरे विश्व में बड़े उल्हास के साथ मनाया जा रहा है l इस पूजा पद्धति में किसी पंडित पुरोहित की आवश्यकता नहीं होती है l जातिभेद, वर्णभेद , रंगभेद, अर्थ भेद, पंथभेद एवं किसी तरह की छुआछूत की भावना नहीं होती हैl यह त्यौहार समाज के प्रत्येक वर्ग को एकता के सूत्र में पिरो देता हैl”पिछले 35 वर्षों से महाराष्ट्र के पावन धरती पर नालासोपारा में सर्वप्रथम छठ पर्व “नालासोपारा सेवा समिति संस्था” द्वारा सार्वजनिक रूप से प्रारंभ किया गयाl नवल किशोर मिश्रा की प्रेरणा से हमारे परिवार ने इस पर्व की शुरुआत कीl संस्था ने क्रिकेट प्रेमियो के लिए असुविधा न हो इसलिए तीनो तालाब पर एलईडी के माध्यम से क्रिकेट विश्वचषक देखने की सुविधा भी उपलब्ध करवायी और महाराष्ट्र के संगीत कलाकारों के साथ-साथ बिहार, उत्तर प्रदेश, बंगाल, उडिसा के लगभग 40 से 50 कलाकारों ने छठ माता के गीत और भक्ति गीत गाकर भक्तों के मन को प्रसन्न कर दियाl


पालघर जिला के सांसद राजेंद्र गावित आचोले तालाब मंच से कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और महाराष्ट्र सरकार के प्रयास से महाराष्ट्र के विकास के साथ-साथ पालघर जिले का विकास हुआ तथा, “अब पालघर जिला के लोगो की पानी की समस्या हमेशा हमेशा के लिए समाप्त हो जायेगीl ” पूर्व विधायक एवं बोईसर विधानसभा प्रमुख विलास तरे, नालासोपारा विधानसभा प्रमुख राजन नाईक ,वसई विधान सभा प्रमुख मनोज पाटील, राजपूताना परिवार के अध्यक्ष ठाकुर दद्दन सिंह इन्होने छठ भक्तो का मार्गदर्शन किया । इस महापर्व में आए हुये सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत समिति के मार्गदर्शक एवं कोषाध्यक्ष जयप्रकाश दुबे और संरक्षक नरेश दुबे ने रामनामी और सम्मान चिन्ह देकर कियाl
आए हुए गणमान्य अतिथियों में राजेंद्र सिंह , डॉक्टर शिवनारायण दुबे , डॉक्टर ऋजुता दुबे , अमित दुबे , विशाल दुबे , मानव दुबे, इन्स्पेक्टर नरेन्द्र पाठक, डॉक्टर सूर्यमणि सिंह , गुलाब दुबे , गिरीश तिवारी, डॉक्टर चंद्र भूषण शुक्ला, अनिरुद्ध तिवारी अजित अस्थाना, देवराज सिंह, उत्तर भारतीय विकास संस्था के नागेंद्र तिवारी , राघवेंद्र सेवा संस्था के अध्यक्ष सुरेंद्र मिश्र, ब्राह्मण विकास संस्था के अध्यक्ष सचिन दुबे, कृष्णा शुक्ल, शशिकांत दूबे उपस्थित थे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *