मुंबई। सांस्कृतिक व साहित्यिक रूप से मुंबई महानगर की सर्वाधिक सक्रिय गोरेगांव स्पोर्ट्स क्लब मालाड पश्चिम में आयोजित कवि सम्मेलन में देर रात तक हास्य एवं श्रृंगार रस की कविताओं की बरसात होती रही। हास्य कवि सुरेश मिश्र के अद्भुत संचालन में कवि सम्मेलन की शुरुआत आगरा से पधारीं ममता शर्मा की सरस्वती वंदना से हुई। इसके बाद मंदसौर से आए मुन्ना बैटरी ने उपस्थित हजारों श्रोताओं को लोटपोट कर दिया। उसके बाद ममता शर्मा ने अपनी पैरोडियों एवं श्रृंगार के गीतों से लोगों का मन मोह लिया। रायपुर छत्तीसगढ़ से आए पद्मश्री सुरेंद्र दूबे ने अपनी हास्य कविताओं से लोगों को खड़े होकर तालियां बजाने के लिए विवश कर दिया। अंत में साहित्य के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की पद्मश्री सुनील जोगी ने। उन्होंने पूरे कवि सम्मेलन को शिखर पर पहुंचा दिया। उनकी एक-एक कविता पर साहित्य रसिक मंत्रमुग्ध थे। इससे पूर्व मनपा उपायुक्त रमाकांत, अभिनेत्री अदिति, अभिनेत्री अमृता संत,विनोद पोद्दार तथा समिति के अन्य सदस्यों ने दीप प्रज्वलित किया। प्रेसिडेंट विनय जैन,संजय मालू, सुनील काबरा, कल्चरल कमेटी के प्रमुख विनोद पोद्दार,प्रदीप बंका,भरत भाई ने आगंतुक मेहमानों का स्वागत किया। कार्यक्रम में डाक्टर मुकेश अग्रवाल,प्रदीप जैन,,महेश बंग, हर्ष चांडक,भरत गाला, शिल्पा लाहोटी, डाक्टर निधि,राखी सोनिग्रा,तन्वी राव,विवेक नरसरिया ,जीतेंद्र गुप्ता, संदीप केडिया सहित हजारों लोग उपस्थित थे।अंत में राष्ट्रगान के साथ कवि सम्मेलन का समापन हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *