मुंबई । गरीबों के मसीहा एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री श्रद्धेय कर्पूरी ठाकुर की जयंती आगामी 24 जनवरी को पूरा देश मनाने जा रहा है वहीं सर्वभाषीय नाई जाति समाज गौरव संत सेन चालीसा आरती रचियता वरिष्ठ साहित्यकार माथुरकर जबलपुरी के मार्गदर्शक प्रेरणाश्रोत गुरुवर्य गीतकार निरंजन सेन द्वारा‌ लिखित आल्हा तर्ज पर कर्पूरी ठाकुर की जीवनी संगीतबद्ध हो चुकी है।जिसकी लांचिंग संगीत मय गीत दो तीन दिनों में 5 जनवरी के पूर्व श्रोताओं के बीच आ जाएगी। रहस्योद्घाटन करते हुए मुंबई से कवि एवं पत्रकार विनय शर्मा दीप ने बताया कि जननायक कर्पूरी ठाकुर के जीवन चरित्र पर आल्हा तर्ज पर आधारित संगीतबद्ध गीत मशहूर गीतकार संजो बघेल की आवाज में जबलपुरी कवि माथुरकर की प्रभावशाली उपस्थिति में लांच होने जा रही है।उक्त आल्हा गीत के नायक ओबीसी समाज से आने वाले नाई जाति के पहले व्यक्ति हैं जिन्होंने अपने मुख्यमंत्री काल में बहुत कुछ कर दिखलाया इसलिए आज़ उन्हें गरीब दलितों का मसीहा कह याद किया जाता रहा है और जन जन की आवाज सुनने वाले व्यक्ति जननायक कहलाए।कवि माथुरकर के मार्गदर्शन प्रेरणा से चली निरंजन सेन की क़लम पर गीतकार पवन कुमार पवन शामली उ.प्र.,पत्रकार कवि सम्मेलन मंचीय संचालक विनय शर्मा दीप मुंबई, एडवोकेट अनिल शर्मा नोटरी मुंबई, हरिकेश शर्मा नंदवंशी,संतोष निरंकार शर्मा,प्रदीप जियालाल शर्मा,मनोज शर्मा,हरिशंकर शर्मा पत्रकार,अनिल शर्मा प्रबंध संपादक क़दम क़दम पर, छोटेलाल शर्मा संपादक कदम कदम पर,गंगेश शर्मा एवं कन्हैयालाल शर्मा ने निरंजन सेन के लिखित गीतो को हिन्दी भाषीय प्रान्तों में मिल रही सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए सुप्रसिद्ध जोड़ी कवि माथुरकर और निरंजन सेन के उज्जवल भविष्य की कामना की है।इस माह 24 जनवरी को पूरा देश विशेषकर बिहार,उत्तर प्रदेश के साथ मुंबई महाराष्ट्र में जननायक कर्पूरी ठाकुर जी के जन्मदिन पर जयंती धूमधाम से मनाई जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *