दि ग्राम टुडे,मुंबई। कथाकुंज साहित्य सेवा परिषद (पंजीकृत) एक साहित्यिक संस्था है, जिसके अंतर्गत अनेक लोकप्रिय कवि, कहानीकार लेखक जुड़े हैं। इस संस्था के अंतर्गत अनेक लोकप्रिय साहित्यिक संस्था जुड़ी हुई हैं। संस्था के संस्थापक मुकेश कुमार और संस्थापक गोविंद गुप्ता ने संस्था को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्य करने के लिए संस्था का विस्तार किया हैं। गोविंद गुप्ता और मुकेश कुमार के द्वारा मुंबई की जनप्रिय लेखिका, मोटिवेशनल स्पीकर डॉ मंजू मंगल प्रभात लोढ़ा को संरक्षिका एवं सलाहकार मनोनीत किया हैं। गोविंद गुप्ता ने मीडिया को बताया कि हमारी संस्था हिंदी साहित्य के प्रति अपना योगदान देने वालें विशिष्ट व्यक्तियों को इस मुहिम से जोड़ रही हैं।संस्था ना केवल भारत बल्कि अनेक देशों जैसे यूएसए,कनाडा, यूएई,जर्मनी, नेपाल, कतर, केन्या, तंजानिया, इंडोनेशिया आदि अनेक देशों के लोग भी हमारी संस्था से जुड़े हैं,जिसमें डॉ ममता सैनी, डॉ मीनू पाराशर , डॉ पारुल अग्रवाल , विकास मिश्र ,विनीता जायसवाल, कविता भड़ाना ,श्याम प्रताप सिंह, लवी सिंह, डॉ सौरभ पाण्डेय, इंदू नादल , शिखा पोरवाल , भूदत्त्त शर्मा ,स्मृति त्रिवेदी ,अनु बाफना, आदि पदाधिकारी शामिल हैं। सभी प्रदेशों,की कार्यकारिणी के साथ अनेक प्रकोष्ठों को भी वरीयता प्रदान की जा रहीं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *