मुंबई। मुंबई की लाइफ लाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन की लाख उपयोगिता होने के बावजूद भारी भीड़ के चलते आज भी अभिजात्य वर्ग और नेता इसमें यात्रा करने से परहेज करते हैं। परंतु कहते हैं कि यदि मुंबईकारों को नजदीक से जानना हो तो लोकल ट्रेन की यात्रा करनी चाहिए। महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री तथा वरिष्ठ भाजपा नेता कृपाशंकर सिंह पहले भी लोकल ट्रेन की यात्रा करते रहे हैं। परंतु आज उन्होंने अति भीड़भाड़ वाले समय में बांद्रा से बोरीवली तक की खड़े होकर यात्रा की। बतौर कृपाशंकर एक आम आदमी की तरह यात्रियों की भीड़ में खड़े होकर यात्रा करने का एक अलग आनंद है। अत्यंत भीड़ भाड़ के बावजूद एक दूसरे को सहयोग करने की भावना, बच्चे, बूढ़े और महिलाओं के चढ़ने उतरने में उनकी मदद करना, लोकल ट्रेन यात्रियों की बहुत बड़ी खूबी है। दिन भर काम करने के बाद घर पहुंचने की ललक यात्रियों के चेहरों पर साफ दिखाई देती है। थकान के बावजूद चहरों पर मुस्कान लिए मुंबई लोकल ट्रेन के यात्री एक बड़ा संदेश देते नजर आते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *