वाराणसी।
काशी नगरी की पावन धरा एवं प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी मुख्यालय के नजदीक कचहरी में जननायक कर्पूरी ठाकुर के मूर्ति की स्थापना पश्चात पुष्पांजलि अर्पित की गई।मुख्यालय कचहरी प्रांगण में कर्पुरी ठाकुर की प्रतिमा के पास जयंती शताब्दी समारोह मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष विधान परिषद सदस्य हंसराज विश्वकर्मा,आरपी कुशवाहा, जिला महामंत्री संजय सोनकर,सोमनाथ मौर्या,बिजय शर्मा,रामनारायन शर्मा के साथ साथ वाराणसी भाजपा जिला मंत्री फौजदार शर्मा उपस्थित थे। उक्त आयोजन में सैकड़ों की संख्या में कर्पूरी जी को चाहने वाले उपस्थित हुए और पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। मंचासिन पदाधिकारी ने कर्पूरी ठाकुर के जीवनी पर प्रकाश डाला तथा प्रधानमंत्री का आभार एवं धन्यवाद व्यापित किया।अंत में अध्यक्षीय उद्बोधन में मुख्य अतिथि हंसराज विश्वकर्मा ने आश्वासन दिया कि वाराणसी ज़िले के साथ साथ उत्तर प्रदेश के सभी जिलों,विधानसभा क्षेत्रों में कर्पूरी ठाकुर के स्थल का सुंदरीकरण एवं उनके नाम से सड़क का सुशोभिकरण और नामकरण होगा तथा मेरा प्रयास होगा कि देश के सभी प्रदेशों में कर्पूरी ठाकुर के नाम पर कुछ ना कुछ निर्माण कार्य किया जाना चाहिए। अंत में जिला मंत्री फौजदार शर्मा ने उपस्थित सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।