जौनपुर। नारायण ज्ञान धाम, ग्राम बीबीपुर तिवारी, करौंदी कला परिसर मेँ गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि पूर्व शिक्षक उदयभान सिंह ने ध्वजारोहण किया। राष्ट्रगान, ध्वजगान के बाद उपस्थित नागरिकों को संविधान शपथ के रूप संकल्प दिलाया गया। उपस्थित अतिथिगण पूर्व शिक्षक उदयभान सिंह, पूर्व प्रधानाचार्य डा.रणजीत सिंह, पूर्व शिक्षक रामलाल गुप्ता, पूर्व शिक्षक प्रहलाद त्रिपाठी एवं पूर्व प्रधानाचार्य रामपाल मिश्र ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अध्यक्षता पूर्व प्रधानाचार्य पं.रामपाल मिश्र ने किया। इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने देशप्रेम पर आधारित विषयों पर गीत प्रस्तुत किए। जूनियर व स्नातक के बच्चों ने गणतंत्र दिवस का महत्व एवं भारतीय संविधान की विशेषताएं आधारित विषयों पर अपने अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका में पूर्व शिक्षक रामलाल गुप्ता एवं प्रधानाध्यापक बृजभूषण तिवारी रहे। प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय व तृतीय मेधावी छात्र छात्राओं समेत नैना, देवका, हर्ष, मान्या प्रजापति, अनुष्का सिंह, अन्तिमा पाल, सुमित मौर्य, श्रेया तिवारी, गौरी, आर्या, अंकुर पांडे, शिवांश, काव्या मिश्रा, अमाया त्रिपाठी को पुरस्कृत किया गया।गणतंत्र दिवस पर अतिथियों ने गणतंत्र दिवस के महत्व को बताया। अतिथियों ने नारायण ज्ञान धाम पुस्तकालय में आकर नि:शुल्क किताबों से ज्ञान अर्जित करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि बच्चे पढ़ें और आगे बढ़े। सँचालन हरिश्चंद्र श्रीवास्तव ने किया। नारायण ज्ञान धाम परिवार के वरिष्ठ सदस्य चन्द्रभूषण तिवारी एवं बाल्मीकि तिवारी एडवोकेट ने आये हुए अतिथियों का माल्यार्पण कर आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर शिक्षक मोहन सिंह, आशाराम प्रजापति, प्रधान संजय मिश्र, डाक्टर हौसिला तिवारी, विजय सिंह, हरीराम प्रजापति, बाबूराम प्रजापति समेत क्षेत्र के संभ्रांत नागरिक एवं बच्चे उपस्थित रहे।