ठाणे। ठाणे जिला के कल्याण शहर में रविवार दिनांक 28 जनवरी 2024 को सर्व सहयोग सेवा ट्रस्ट के संयोजन में भारत रत्न बापू जननायक कर्पूरी ठाकुर के 100 वीं जयंती के शुभ अवसर पर मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में मां फाउंडेशन के अध्यक्ष संजय विश्वकर्मा का विशेष योगदान रहा जिनके अधीन रक्तदान शिविर एवं निशुल्क ईसीजी परीक्षण, रक्तचाप,मधुमेह,एंजियोग्राफी,एंजियोप्लास्टी,बाईपास किडनी स्टोन डायलिसिस एवं डॉक्टर परामर्श की व्यवस्था उपलब्ध थी।मानव सेवार्थ फाउंडेशन ट्रस्ट के डाक्टर संतोष कुमार शर्मा व उनकी टीम द्वारा उक्त शिविर में फिजियोथैरेपी संबंधी शारीरिक बिमारियों का निशुल्क इलाज किया गया।उक्त शिविर में 50 व्यक्तियों ने रक्तदान कर देश सेवा हितार्थ सराहनीय कार्य किया।सैकड़ो की संख्या में बच्चे,महिलाएं और युवा साथियों ने अन्य बीमारियों की जांच कराकर लाभान्वित हुए।उक्त शिविर में कवि एवं पत्रकार विनय शर्मा दीप, हरिशंकर शर्मा,हरिकेश शर्मा नंदवंशी, प्रदीप कुमार शर्मा नंदवंशी,संतोष निरंकार शर्मा,श्रीमती राधा शर्मा, कन्हैयालाल शर्मा,मनोज कुमार शर्मा, गंगेश शर्मा,विक्रांत शर्मा,आकाश शर्मा, कर्पूरी शर्मा,नवकुंभ साहित्य सेवा संस्थान के अध्यक्ष अनिल कुमार राही, नई उम्मीद फाउंडेशन के अध्यक्ष चंद्रभूषण शर्मा,एडवोकेट अनिल शर्मा, अनिल कुमार शर्मा डोंबिवली आदि के विशेष योगदान से शिविर का आयोजन किया गया।उपस्थित समाजसेवियों में पन्नालाल शर्मा,एफ सी शर्मा कल्याण, रंजना शर्मा,राजन शर्मा,विनोद शर्मा जोगेश्वरी,प्रेम कुमार शर्मा चारकोप, राजेश शर्मा मलाड,रामजनम शर्मा जोगेश्वरी,रामप्रसाद राजभर भांडुप, दीपक शर्मा बदलापुर,बृजेश शर्मा बदलापुर,जयप्रकाश शर्मा अध्यक्ष अखिल भारतीय सविता महासंघ, अनिल शर्मा प्रबंध संपादक कदम- कदम पर,बीडी शर्मा कांजुरमार्ग, सूर्यप्रकाश शर्मा,विनोद शर्मा टिटवाला, अजय शर्मा गोरेगांव, दिनेश शर्मा खड़ौली,सुनिल कुमार श्रीवास्तव कल्याण,कलेक्टर शर्मा गोरेगांव,भोला शर्मा,एस बी शर्मा,अशोक शर्मा,शिव प्रसाद शर्मा,ऋतेश शर्मा, राहुल शर्मा, कृष्ण शर्मा,रमेश गौड, शर्मा सुरेश, कविता शर्मा,सुनंदा अमोदकर,भरत राउत,लोलारक शर्मा,राहुल श्रीवास,बी पी शर्मा कांग्रेस कलवा के साथ साथ मिडिया से स्पर्श देसाई मेट्रो सिटी एवं नेहा सिंह बीएनसी 9 मुख्य रूप से उपस्थित थे। उपस्थित सभी वरिष्ठ समाजसेवियों ने उक्त कार्यक्रम की सराहना करते हुए सभी कार्यकारिणी के पदाधिकारी का आभार माना तथा उन्होंने कहा भविष्य में किसी प्रकार की आवश्यकता पड़ी तो हम सभी आप सभी के साथ हैं। अंत में विनय शर्मा दीप ने उपस्थित सभी डॉक्टरों, समाजसेवियों,मीडिया बंधुओं,कल्याण शहर के सहयोगी बंधुओं एवं संस्था से संलग्न सभी संस्थाओ का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।