जौनपुर। शिक्षा को प्रभावी बनाने की दिशा में शिक्षकों और विद्यार्थियों के बीच आत्मीय संबंधों का होना आवश्यक है। बदलापुर तहसील अंतर्गत स्थित कंपोजिट विद्यालय, रमनीपुर में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए खंड शिक्षा अधिकारी शशांक सिंह ने उपरोक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि समाज के सक्षम लोगों और सामाजिक संस्थाओं को प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की शैक्षणिक सुविधा संसाधनों की मदद के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि शिक्षा में व्यापक सुधार हो रहा है। प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थी शिक्षा के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों में नाम रोशन कर रहे हैं। बहुराष्ट्रीय कंपनी वीरबैक एनिमल हेल्थ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा विद्यालय को प्रदान किए गए 40 सेट डेस्क बेंच के लिए उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित कंपनी के एरिया मैनेजर शिव प्रकाश पांडे को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में सम्मानित अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे, समाजसेवी उमाशंकर सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अनिल कुमार यादव, मंत्री राय साहब यादव, कंपनी के जिला बिजनेस अधिकारी दिलीप चौरसिया उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष उमेश मिश्रा ने किया तथा विद्यालय के प्रधानाध्यापक आलोक रंजन सिंह ने समस्त लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में राजेश निगम, राममिलन वर्मा, प्रमोद यादव, सुभाष यादव, प्रवेश यादव, आलोक यादव ,गौरव यादव आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।