कल्याण। कल्याण के वरिष्ठ समाजसेवक और अग्रवाल कॉलेज तथा सोनावणे कॉलेज के संस्थापक और ट्रस्टी जयनारायण (मुन्ना) पंडित का जन्मोत्सव, यशोदा हॉल जोशीबाग कल्याण (प) पर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर एक फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया जिसका सैकड़ों लोगों ने लाभ लिया।
गायत्री परिवार के माध्यम से पंडित के जन्मोत्सव निमित्त एक पंचकुंडीय गायत्री यज्ञ का आयोजन भी किया गया।इस यज्ञ में लगभग 200 परिवारों ने हिस्सा लिया। इस यज्ञ की पूर्णता दोपहर के फलाहार भंडारा से हुई जिसका लाभ सैकड़ों भक्तजनों ने लिया। शाम को करण पांडेय और उनकी टीम द्वारा मनोहारी सुंदर कांड पाठ का पठन किया जिसे सुन कर भक्त गण भक्ति रस में झूम उठे। शाम को वरिष्ठ समाजसेवी जयनारायण (मुन्ना) पंडित को जन्मदिन की बधाई देने के लिए लोगों का तांता लग गया।समाज के राजनैतिक और सामाजिक वरिष्ठ जनों ने पुष्प गुच्छ, शॉल,श्रीफल और स्मृति चिन्ह देकर जयनारायण (मुन्ना) पंडित को बधाइयां दी।
रामचन्द्र पांडेय, बालाराम कराले, मुरलीधर तिवारी,नरेश पाटिल,अग्रवाल कॉलेज के चेयरमैन डॉ आर बी सिंह, पूर्व नगरसेवक इफ्तेखार खान, जिमी मोराइस, ओमप्रकाश पांडेय “नमन”,वरूण पाटिल तथा उद्योगपति श्रीचंद केसवानी,वसन देढ़िया आदि मान्यवरों ने सम्मान करते हुए बधाइयां दी। सुंदर कांड पाठ निमित्त आयोजित महाप्रसाद भंडारे का सभी ने लाभ लिया। सभी मान्यवरों का अभिनंदन और आभार मंच संचालन कर रहे विजय पंडित ने माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *