पटना। भारत के श्रेष्ठ विश्वविद्यालय में समाहित बोधगया विश्वविद्यालय के स्नाकोत्तर पत्रकारिता के छात्रों के साथ अखंड राजपूताना सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरपी सिंह का व्याख्यान एवं संवाद अविस्मरणीय रहा 30 मिनट का कार्यक्रम 2.30 घंटे से ज्यादा इस आग्रह पर समाप्त हुआ कि महिने में दो बार आनलाइन संवाद में वर्चुअल सहभागिता करेंगे। व्याख्यान के समय महत्वपूर्ण उपस्थिति में मानविकी संकायाध्यक्ष प्रो. रहमत जहाँ ( स्नातकोत्तर अंग्रेजी विभाग, मगध विवि) ,प्रभारी, स्नातकोत्तर पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग – प्रो. पीयूष कमल सिन्हा ( स्नातकोत्तर इतिहास विभाग),समन्वयक, स्नातकोत्तर पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग – डॉ. परम प्रकाश राय (स्नातकोत्तर हिन्दी विभाग) , प्रो. सरिता वीरांगना (अध्यक्ष, स्नातकोत्तर अंग्रेजी विभाग) ,प्रो. निभा सिंह (स्नातकोत्तर अंग्रेजी विभाग),प्रो. नीरज कुमार (स्नातकोत्तर अंग्रेजी विभाग),डॉ. प्रियंका कुमारी ( स्नातकोत्तर राजनीति विज्ञान विभाग),डॉ. दिव्या मिश्रा(स्नातकोत्तर राजनीति विज्ञान विभाग), डॉ. ममता मेहरा(स्नातकोत्तर संस्कृत विभाग),डॉ. एकता वर्मा(स्नातकोत्तर संस्कृत विभाग),डॉ. कुमारी दीपा रानी(प्रभारी, स्नातकोत्तर नारी अध्ययन विभाग,स्नातकोत्तर अर्थशास्त्र विभाग),डॉ. राहुल कुमार (स्नातकोत्तर समाजशास्त्र विभाग),प्रो. जावेद अंजुम (अध्यक्ष, स्नातकोत्तर दर्शनशास्त्र विभाग),प्रो. मुनेश्वर, स्नातकोत्तर संस्कृत विभाग, डॉ. संजय जमुआर (अध्यक्ष, पाली एवं प्राकृत विभाग) कुणाल किशोर (शोधार्थी, हिन्दी विभाग)
अमन्तोष, आशीष, बबलू, विकास, पंकज कुमार स्नातकोत्तर पुस्तकालय विज्ञान विभाग, स्नातकोत्तर पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग इत्यादि से जुड़े लोगों का समावेश रहा।