मुंबई। उत्तर रेलवे के भदोही जिला अंतर्गत सुरियावां स्टेशन पर ट्रेन संख्या 11071 कामायनी एक्सप्रेस का ठहराव ‘करोना, काल के पहले था, लेकिन उसके बाद से इस स्टेशन पर इसका ठहराव बंद कर दिया गया है। जबकि 11072 वाराणसी से चलकर एल. एल.टी जाने वाली कामायनी एक्सप्रेस का ठहराव पहले की भांति ही है । इस विषय पर स्थानीय नागरिकों ने कई बार मांग की लेकिन कोई निराकरण नही निकला ।
मुंबई व अन्य स्थानों से इस ट्रेन से सफर करने वाले ज्यादा यात्री सुरियावां स्टेशन पर उतरते हैं यह ट्रेन शाम को 6 बजे के करीब पहुचती थी ,लेकिन अब इस ट्रेन का ठहराव न होने से सुरियावां के यात्रियों को 15 किलोमीटर पहले जंघई या 15 किलोमीटर भदोही स्टेशन उतरना पड़ता है, जिससे सबसे ज्यादा परेशानी बुजुर्गो एवं महिलाओं को होती है साथ ही लोगो को सुरियावां आने के लिए कोई भी वाहन नही मिलता है , मुंबई से जाने वाले इन यात्रियों को हो रही इस समस्या को संज्ञान में ले कर ट्रेन संख्या 11071 कामायनी एक्सप्रेस का ठहराव पहले की भांति पुनः सुरियावां स्टेशन पर पुनःशुरू किए जाने के लिए मुंबई भाजपा अध्यक्ष एवं विधायक एड आशीष शेलार ,उत्तर मुंबई के सांसद गोपाल शेट्टी एवं उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक को दिए गए ज्ञापन की एक प्रति सुरियावां स्टेशन के अधिक्षक एवं स्टेशन मास्टर को भी दिया गया