मुंबई। राजस्थानी समाज की प्रमुख संस्थाओं, राजस्थानी मंडल गोकुलधाम यशोधाम, अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन मुंबई सिटी, नारायण रेकी सत्संग परिवार एवं झुँझुनू प्रगति संघ द्वारा होलिकोत्सव पर हास्य, व्यंग्य , नृत्य भरपूर शिक्षाप्रद नाटक ,नई बीनणी का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर राजस्थानी समाज के प्रतिष्ठित महानुभावों के बीच भारत सरकार के कैबिनेट मंत्री पीयूष गोयल तथा विनोद शैलार की उपस्थिति रही।सर्वप्रथम राज दीदी ने पीयूष गोयल का स्वागत एवं सम्मान किया।डाॅ.अनील काशीप्रसाद मुरारका ने पीयूष गोयल को एम्पल मिशन तथा समर्पण संस्था की तरफ से गणेशजी का एक स्मृति चिन्ह एवं दुपट्टे से सम्मान कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सीमा सुरक्षा सैनिकों के बीच की, एक बड़ी एवं सुन्दर पेंटिंग उन्हें भेंट की। पीयूष गोयल ने डाॅ.अनील मुरारका को आश्वस्त किया कि उनकी इस अप्रतिम भेंट के लिए वे सदैव उनके आभारी रहेंगे। अनिल कैंया तथा अनिल पटोदिया ने भी पीयूष गोयल का सम्मान किया। मंडल के संस्थापक एवं मानद सचिव राजेन्द्र तुलस्यान ने गोयल को राजस्थानी सेठ पगड़ी पहनाकर शुभकामना दी। उन्होंने मोतियों की माला से पीयूष गोयल का सम्मान किया। श्री गोयल ने होली की शुभकामनाओं के साथ साथ आगामी महोत्सवों की शुभकामनाएँ दी और आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर राजस्थानी समाज के हजारों लोग उपस्थित रहे।