मुंबई। महाराष्ट्र में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर शिवसेना (उद्धव वाला साहब ठाकरे) ने महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि एक तरफ सरकार के मंत्री अपने निजी कामों में व्यस्त हैं और दूसरी तरफ आए दिन फायरिंग हो रही है। पार्टी प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा कि आज सुबह जिस तरह से फिल्म अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग की गई, वह अत्यंत चिंताजनक है। हाई प्रोफाइल सुरक्षा वाली जगहों पर जब यह हाल है, तो आम स्थानों पर लोग कैसे सुरक्षित हैं? उन्होंने कहा कि सरकार कुंभ करनी कुंभकर्णी निद्रा में सो रही है और अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं। पिछले दिनों मुंबई में गोलीबारी हुई डोंबिवली में विधायक ने गोलीबारी की। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की जनता खौफ में जी रही है। लोगों की सुरक्षा करना सरकार की जिम्मेदारी है। सरकार अपनी जिम्मेदारी से भाग नहीं सकती।