कृपाशंकर सिंह के लिए सुतौली ग्राम सभा में मांगा वोट

जौनपुर। जातिवादी सोच और विचारधारा समाज और राष्ट्र के विकास में सबसे बड़ा रोड़ा है। यही कारण है कि मैं बदलापुर विधानसभा में जातिवाद की जहर को खत्म कर ही दम लूंगा। सुतौली ग्राम सभा में जौनपुर लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह के समर्थन में आयोजित जन चौपाल को संबोधित करते हुए बदलापुर के विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने उपरोक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि बदलापुर की चमकती सड़कें ,शाम ढलते ही रंग बिरंगी लाइटों से सजे बाजार, गरीबों तक मिल रही केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभ, बुजुर्गों को मिल रही पेंशन, किसानों को मिल रहा सम्मान निधि, आयुष्मान कार्ड के माध्यम से मुफ्त हो रहे इलाज, किसानों को मिल रही पैदावार की उचित कीमत जैसे अनेकों काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आम जनता के प्रति जवाबदेही का परिचायक है। उन्होंने कहा कि रचनात्मक कार्यों के चलते आज बदलापुर की तस्वीर बदल चुकी है। विधानसभा में उनके कार्यकाल में बने 9 पुल भाजपा के जनसमर्पित कर्तव्यों के चलते पूरा हुआ है। उन्होंने कहा कि बदलापुर विधानसभा से कृपाशंकर सिंह को सर्वाधिक मतों की लीड की माला पहनाकर लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर में भेजना है। जनता जनार्दन के आशीर्वाद से कृपाशंकर सिंह का केंद्र में मंत्री बनना तथा जौनपुर में उद्योगों का लगना सुनिश्चित है। इस अवसर पर भागवत तिवारी, पूर्व प्रधानाचार्य रामअनंद पांडे, सदापति तिवारी, राय साहब तिवारी, अवधेश यादव , कैलाश नाथ पांडे सरपंच, अमित सिंह, सुशील तिवारी, संजय तिवारी, अशोक तिवारी, कृष्ण मुरारी मिश्र, राधेश्याम तिवारी, संतोष दुबे, संजय यादव, विकास पांडे, जगदीश सिंह, कोमल कोटेदार ,रिंकू तिवारी, कालू सिंह, जगदीश पांडे, जगदंबा पांडे, प्रवेश पांडे, मुकेश पांडे, पुरुषोत्तम पांडे, राजकुमार तिवारी, प्रेम प्रकाश दुबे, चेतनारायण सिंह, लालमणि निषाद, रामपाल गुप्ता, लालजी निषाद, श्याम निषाद, हरखाली हरिजन, पलटू हरिजन, संदीप रजक, राम अवतार गौतम,प्रमोद रजक,प्रिंस रजक, मनोज रजक, सूबेदार यादव ,पृथ्वी यादव, समेत सैकड़ों ग्रामवासी उपस्थित रहे। ग्राम सभा के दो होनहार बच्चों जयंत यादव और सौरभ यादव का विधायक रमेश चंद्र मिश्र के हाथों सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे ने किया अंत में कार्यक्रम के आयोजक प्रधान अवधेश तिवारी ने समस्त लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *