मुंबई। फिल्म अभिनेता अन्नु कपूर की बहन एवम सुप्रसिद्ध अभिनेता स्व.ओम पुरी की पत्नी सीमा कपूर के मुलुंड आगमन पर केशव पाड़ा, मुलुंड प.पर सम्मान समारोह का आयोजन युवा ब्रिगेड एसोसिएशन एवं महानगरी को.आप.क्रेडिट सोसायटी द्वारा किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ समाज सेवक डॉ.बाबुलाल सिंह,डॉ.सचिन सिंह, योगेन्द्र श्रीवास्तव, सुनीता श्रीवास्तव,

कवियत्री प्रभा शर्मा, प्राची शर्मा, देवेन्द्र सिंह, आशुतोष श्रीवास्तव द्वारा शाल,पुष्प गुच्छ, भेंट वस्तु प्रदान कर सम्मान किया गया। सीमा कपूर को 21 वर्ष की आयु में दूरदर्शन पर सीरीयल क़िले का रहस्य का निर्देशन कर देश की युवा निर्देशक होने का गौरव प्राप्त है। सीमा कपूर निर्देशित व एन. एफ. डी. सी. द्वारा निर्माण की हुई फ़ीचर फ़िल्म “हाट द वीकली बाज़ार “ राष्ट्रीय अवार्ड में नामांकित हुई, व इनकी फ़िल्म मिस्टर कबाड़ी आज भी अमेज़ोन प्राइम पर बहुत बार देखी जा रही है, इस फ़िल्म का निर्माण भजन सम्राट अनूप जलोटा के द्वारा किया गया । सीमा कपूर के द्वारा लिखी व निर्देशित सीरियल जी टीवी स्टार टीवी पर सफल रहीं .उनके द्वारा लिखित व निर्देशित फ़िल्म हाट को एशियन फ़िल्म फ़ेस्टिवल में बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड मिला , अंतरराष्ट्रीय जागरण फ़िल्म फ़ेस्टिवल में फ़िल्म हाट को बेस्ट स्क्रीन प्ले का अवार्ड मिला . सीमा कपूर की लिखित नाना पाटेकर द्वारा अभिनीत बच्चों की फ़िल्म “अभय “ को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

लुप्त हो रही कठपुतली लोक कला को जीवंत रखने और विश्व में इस कला के प्रचार प्रसार हेतु भारत सरकार द्वारा 1984-से 1986 तक भेजा गया। उन्हे उत्कृष्ट फिल्म लेखन हेतु कई पुरस्कार प्राप्त हुआ है।जल्द ही उनके द्वारा लिखित, निर्देशित एवं निर्माण की गई 130 एपिसोड की सीरियल “अवंतिका” दूरदर्शन पर दिखाई जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *