हैदराबाद। रामराज्य प्रशासन के द्वारा तेलंगाना हैदराबाद में आयोजित राष्ट्रीय रामराज्य सभा के सभी सभासदों ने रविवार 14 जुलाई के प्रातःकाल चारमीनार स्थित माता भाग्य लक्ष्मी का दर्शन और पूजन किया। इस अवसर पर मुख्य प्रशासक भाष्कर सिंह ने कहा कि यह बहुत ही सौभाग्य की बात है की माता का दर्शन हम सभी को प्राप्त हुआ है और राजलक्ष्मी स्वरूप माता भाग्य लक्ष्मी से रामराज्य प्रशासन के विस्तार के लिए उन्होंने आशीर्वाद मांगा।
इसके पश्चात दो दिवसीय राम राज्यसभा का समापन महेश्वरम मंडल स्थित नगरम में हुआ। अयोध्या के बाहर प्रथम बार इस तरह के राज्यसभा का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर अगली राज्यसभा राजस्थान में आयोजित होने का निर्णय भी हुआ। यह पूरा आयोजन राष्ट्रीय रामराज्य प्रशासक राचूरी राजशेखर जी के तत्वाधान में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम का पूर्ण संरक्षण संरक्षक वाई श्रीधर के द्वारा किया गया। इस आयोजन में पूरे देश से प्रशासक उपस्थित हुए और आगामी कार्य योजना पर चर्चा की। कार्यक्रम में विशेष रूप से कोषाध्यक्ष श्रवण सिंह, महाराष्ट्र के प्रतिनिधि डॉ अंबरीश दुबे मुम्बई से वर्चुअल मोड द्वारा उपस्थित हुए, उत्तर क्षेत्र के प्रशासक बागेश्वर श्रीवास्तव , उत्तर प्रदेश प्रशासक विकास , राजस्थान प्रशासक महावीर डांगी , आंध्र प्रदेश प्रशासक पिल्ला विनोद , तेलंगाना प्रशासक शकेसरी वेंकट के अतिरिक्त अन्य प्रतिनिधि बंगाल से श्रवण सिंह चौहान , मध्य प्रदेश से वीरेंद्र , तेलंगाना संरक्षक शकोमरैया, वरिष्ठ सभासद दुर्गा प्रसाद और अन्य अखिल भारतीय प्रतिनिधियों और स्थानीय कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस अवसर पर दो राज्यों के राजकोष के भी स्थापना का कार्यक्रम संपन्न किया गया। राजा रामचंद्र जी की स्तुति के साथ अगली राज्यसभा तक के लिए रामराज्य सभा का समापन हुआ।

One thought on “माता भाग्यलक्ष्मी के दर्शनोपरांत रामराज्य सभा का समापन”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *