उल्हासनगर। पितृ अमावस्या के अवसर पर के, एस, जी, फाऊंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष शिवम कृष्णचंद अग्रहरि के मार्गदर्शन में स्वर्गीय कृष्णचंद सत्यनारायण अग्रहरि के जन्मोत्सव तिथि पर आई वृद्धा आश्रम, द्वारली गांव कल्याण में वस्त्र वितरण एवम् भोजन सहित अनेक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कार्यक्रम को सफल बनाने में फाउंडेशन के वरिष्ठ पदाधिकारी एवम् सक्रिय सदस्य की प्रमुख भूमिका रही, प्रमुख उपस्थिति प्रवीन म्हात्रे,सुभाष सिंह, दिनेश हरिलाल अग्रहरि, राजेश अग्रहरि, शिवकुमार वैश्य, हिमांशु अग्रहरि,रितेश अग्रहरि,आयुष अग्रहरि,राहुल वर्मा, प्रवीन चौधरी,विशाल करे, रोहित लिटोरिया,सन्नी साधवानी,आकाश गुप्ता एवम् टीम ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई,और उसके पश्चात् स्वर्गीय कृष्णचंद सत्यनारायण अग्रहरि के लिए 2 मिनट का मौन रखकर उनके आत्मा के शान्ति के लिए प्रार्थना किया,आए हुए प्रमुख का आभार ओमप्रकाश अग्रहरि ने प्रकट किया।