जौनपुर। प्राथमिक शिक्षक संघ, जौनपुर द्वारा पिछले महीने मुंबई में महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में भारत रत्न डॉक्टर अंबेडकर अवार्ड मिलने पर वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे का सम्मान किया गया। बदलापुर के खंड शिक्षा अधिकारी अरविंद पांडे और प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अनिल यादव द्वारा उन्हें शॉल ओढ़ाकर स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला महामंत्री रायसाहब यादव, ब्लॉक अध्यक्ष उमेश मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष प्रमोद यादव, प्रदेश मीडिया प्रभारी सच्चिदानंद तिवारी, आनंद तिवारी नंदकिशोर यादव, बृजेश यादव, गौरव यादव, विमल यादव समेत अनेक शिक्षक उपस्थित रहे।