हिंदू मतों के ध्रुवीकरण होने से मुजफ्फर की बढ़ी परेशानी
भायंदर । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री तथा भाजपा के फायर ब्रांड चुनाव प्रचारक योगी आदित्यनाथ की मीरा भायंदर में हुई विशाल जनसभा ने यहां की तस्वीर बदल दी है। भाजपा का जिला संगठन अब पूरी ताकत और जोश के साथ सक्रिय हो गया है। त्रिकोणात्मक कही जाने वाली यहां की लड़ाई अब नरेंद्र मेहता और मुजफ्फर हुसैन तक सिमट कर रह गई है। सनातन और राष्ट्रप्रेम की भावना ने इधर-उधर भटक रहे हिंदूवादी वोटों को पूरी तरह से संगठित कर दिया है। हिंदू मतों का बंटवारा रोकने के लिए हिंदूवादी संगठनों के साथ-साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी जन-जन तक पहुंच रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रैली के बाद मुजफ्फर हुसैन की मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही हैं। उन्हें पूरी उम्मीद थी कि गीता जैन और हंसू पांडे के खड़े होने से हिंदू मतों का बंटवारा होगा, जिसका उन्हें प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा। परंतु योगी की रैली से उनकी उम्मीदों पर पानी फिरता नजर आ रहा है। योगी आदित्यनाथ को सुनने के लिए जिस तरह से भारी संख्या में लोग रैली में पहुंचे उसे देखकर विरोधी खेमे में खलबली मची हुई है। भाजपा विधानसभा चुनाव प्रमुख एडवोकेट रवि व्यास के अनुसार दोनों सीटों पर महायुति की रिकॉर्ड जीत होने जा रही है। उत्तर भारतीय मतदाताओं ने एकमत से महायुति के पक्ष में मतदान करने का निश्चय किया है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग सिर्फ बीजेपी का वोट काटने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं, परंतु जनता जाग चुकी है। उत्तर भारतीय मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुरेश सिंह के अनुसार दोनों विधानसभा में कार्यकर्ताओं के साथ-साथ जनता में भारी उत्साह है। हम भारी मतों से चुनाव जीतने जा रहे हैं। वरिष्ठ नगरसेवक मदन सिंह तथा नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे के अनुसार जनता महायुति सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों से पूरी तरह से संतुष्ट है। हमारी रिकॉर्ड मतों से विजय सुनिश्चित है।