पुरानी पेंशन की बहाली समेत 18 सूत्रीय मांग

जौनपुर । पुरानी पेंशन बहाली सहित 18 सूत्रीय मांगो को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ बदलापुर इकाई के पदाधिकारियों व शिक्षकों ने सोमवार को बदलापुर के विधायक रमेश चन्द्र मिश्रा को ज्ञापन सौपा। संघ के प्रांतीय अध्यक्ष डा. दिनेश चंद्र‌ शर्मा के आह्वान पर चरणबद्ध आंदोलन के क्रम मे 10 से 15 अगस्त के बीच जनपद के सभी विधायकों व सांसदों को ज्ञापन सौपा जाना है। ब्लॉक अध्यक्ष सुधीर सिंह ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली सहित अन्य मुद्दे को लेकर संगठन लम्बे समय से आंदोलनरत है।‌ समस्याओं का निराकरण न होने की दशा में आगामी 4 सितम्बर को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर मे धरना दिया जाएगा और सितम्बर माह के अंत मे शिक्षा निदेशालय निशातगंज लखनऊ मे बड़ी संख्या मे शिक्षक अपनी मांगो के संबंध मे आंदोलन‌ करेंगे। पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ बदलापुर ईकाई के ब्लॉक अध्यक्ष राम सिंह‌ ने बताया कि मांग पत्र में पुरानी पेंशन, शिक्षकों को राजकीय कर्मचारियों की भांति कैशलेस चिकित्सा व उपार्जित अवकाश, पदोन्नति तिथि से 17140 वेतनमान, द्वितीय शनिवार अवकाश, प्रतिकर अवकाश, प्रोन्नति अवकाश, अध्ययन अवकाश आदि‌ शामिल है। इस मौके पर तहसील प्रभारी अनिल कुमार पांडेय, प्राथमिक शिक्षक संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंद यादव, मंत्री दिवाकर दूबे, प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक उपाध्यक्ष राजीव कुमार पांडेय, अनिल कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष बजरंग बहादुर गुप्ता, उमेश चतुर्वेदी, सुनील कुमार चतुर्वेदी, जयप्रकाश तिवारी, दिनेश कुमार यादव, सुनील कुमार मिश्रा, रवि कुमार प्रजापति, सत्य प्रकाश दूबे, राजेश कुमार मिश्रा, आशीष पांडेय, गुरु दयाल सिंह, उत्कर्ष सिंह, विपुल पाल, प्रवेश वर्मा, बाल किशोर वर्मा, सुभाष गुप्ता सहित सैकड़ों शिक्षक मौजूद रहे। वही विधायक ने सबको आश्वस्त किया कि आपकी मांगो को विधान सभा मे उठाया जाएगा व शिक्षकों के सभी मांगो को दिलाने के लिए जो भी सम्भव होगा वह करने को हमेशा तत्पर रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *