मुंबई। ऑल इंडिया युनिव्हर्सिटी एंड कॉलेज एम्प्लॉईज फेडरेशन”- कोलकाता, “महाराष्ट्र राज्य महाविद्यालयीन शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ” व “अशासकीय महाविद्यालयीन शिक्षकेतर कर्मचारी संघ” के संयुक्त तत्वाधान में स्व. डॉ. आर. बी. सिंह ‘सर’ की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन मंगलवार दि. २६ नवंबर ,२०२४ को बी. के. बिर्ला महाविद्यालय, कल्याण (प) के सभागृह में किया गया. ऑल इंडिया युनिव्हर्सिटी एंड कॉलेज एम्प्लॉईज फेडरेशनके महासचिव नारायण सहा, कोलकाता, तमिलनाडु से के. विजयन, वी. गोपीनाथ, आर. सैयद हुसेन, महाराष्ट्र राज्य सरकारी कर्मचारी संघटनके संयोजक विश्वास काटकर, आमदार एड निरंजन डावखरे, बि. के. बिर्ला महाविद्यालय के संचालक डॉ. नरेशचंद्र, प्राचार्य फोरमके अध्यक्ष डॉ. टी. ए. शिवारे, महाराष्ट्र विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय शिक्षक संगठन महासंघ (MFUCTO) (BUCTO) शिक्षण बचाव मंच के डॉ. तपती मुखोपाध्याय, श्रीमती मधु परांजपे, ताहिर मोहमद, के. एम. अग्रवाल महाविद्यालय के डॉ. विजय नारायण पंडित, मुन्ना पांडे (नमन), अनिल पंडित, बि. के. बिर्ला के प्राचार्य डॉ. अविनाश पाटील, महासंघ के कार्याध्यक्ष शशिकांत कामठे, गोविंद जोशी, महासंघ के उपाध्यक्ष अनिल घाटगे, राजेंद्र गिड्डे, चंद्रकांत धनावडे, महासंघ के चिटणीस डॉ. ऋषिकेश चितम, महासंघ के कोषागार अनिल लबरे, महासंघ के सभी विभागीय पदाधिकारी, अ.म.शि.क. संघके. महासचिव माधव राऊळ, चिटणीस दिलीप पवार, उपाध्यक्ष सुदर्शन आग्रे, चंदर पांडे, सुहास भगत संघके अन्य मान्यवर उपस्थित थे.सभा का सूत्रसंचालन संघ के महासचिव दिलीप मोरे एवम् श्री. माधव राऊळ ने किया. सभा समाप्ति के बाद ऑल इंडिया युनिव्हर्सिटी अॅण्ड कॉलेज एम्प्लॉईज फेडरेशन- कोलकाता, महाराष्ट्र राज्य महाविद्यालयीन शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ व अशासकीय महाविद्यालयीन शिक्षकेतर कर्मचारी संघ की संयुक्त बैठक में बहुमत से डॉ. आर. बी. सिंह के असामाईक निधन से रिक्त पद पर डॉ. सुजीत आर. बी. सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष, महासंघके महासचिव तथा अ.म.शि.क. संघके अध्यक्ष पद पर चुना गया।