ठाणे। साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक राष्ट्रीय संस्थान नवकुंभ साहित्य सेवा संस्थान के तत्वावधान में आनलाइन कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार राही ने किया तथा आयोजन राष्ट्रीय उप सचिव सीमा नयन,संरक्षिका ममता राजपूत हीर,सचिव धीरेन्द्र वर्मा धीर,उप सचिव योगेश बहुगुणा योगी,उपाध्यक्ष प्रीतम श्रावस्तवी, कोषाध्यक्ष दिवाकर सिंह प्रबल, संयोजिका नूतन सिंह कनक,सह संयोजिका ममता सिंह अनिका ने किया।संस्था के राष्ट्रीय मिडिया प्रभारी विनय शर्मा दीप ने बताया कि उक्त आनलाइन कवि सम्मेलन महात्मा ज्योतिबा फुले पुण्यतिथि के अवसर पर रखा गया।कवि सम्मेलन दो दिवसीय रखा गया प्रथम दिवस शनिवार 30 नवंबर 2024 को विनय शर्मा दीप के संचालन में देवरिया से उत्कृष्ट कलमकार एवं वरिष्ठ साहित्यकार इंद्र कुमार दीक्षित ने खूबसूरत मुक्तक एवं नवगीत से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। दूसरे दिन रविवार 1 दिसंबर 2024 को गजलकार सीमा नयन के उत्कृष्ट संचालन में वाराणसी से मणिबेन द्विवेदी, लखनऊ से जनाब खालिद हुसैन एवं सिद्धार्थ नगर से डॉक्टर जावेद कलाम ने खूबसूरत गीतों ग़ज़लों से से उपस्थित श्रोता साहित्यकारों को आह्लादित कर दिया। अंत में संचालक ने उपस्थित सभी अतिथि साहित्यकारों एवं श्रोता साहित्यकारों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया।