जौनपुर। साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक राष्ट्रीय संस्था बाबू शोभनाथ सिंह मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा रविवार दिनांक 01 दिसंबर 2024 को शोभनाथ सिंह मेमोरियल विद्यालय बंधवा बाजार जौनपुर उत्तर प्रदेश में सांस्कृतिक कार्यक्रम रखते हुए मेधावी छात्र एवं छात्राओं को पुरस्कृत किया।राष्ट्रीय मिडिया सचिव विनय शर्मा दीप ने बताया कि यह सराहनीय कार्य संस्थापक ट्रस्टी सत्यभामा शिवकुमार सिंह दुर्गवंशी के बेटे अभिनव सिंह के सौजन्य से कक्षा पहली से दसवीं तक प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही साथ पहली और छठी के विद्यार्थियों को स्वेटर प्रदान किया गया।विद्यालय के सभी शिक्षकों को भी शाल और पुष्पगुच्छ से सम्मानित किया गया। विद्यालय की प्राचार्य अनीता सिंह जो संबंध में सत्यभामा सिंह की देवरानी हैं जो बहुत अच्छी तरह से विद्यालय चला रही हैं।विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं योग्य और परिश्रमी हैं।यही कारण है कि दसवीं की बोर्ड परीक्षा में विद्यार्थियों को 90% से 95% के ऊपर अंक प्राप्त हुए।विद्यालय के शिक्षक सरफराज अंसारी की कर्मठता से विद्यालय में 700 के करीब बच्चे हैं। संस्था के पदाधिकारियों ने विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं शिक्षकों को शुभकामनाएं एवं बधाइयां देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।