भायंदर। मध्यवर्गीय लोगों से जुड़ी समस्याओं को लेकर शिवसेना कितना गंभीर रहती है, इसका एक उदाहरण कल भायंदर रेलवे स्टेशन पर दिखाई दिया। भारी संख्या में एकत्र शिवसैनिकों ने सांसद नरेश मस्के तथा आमदार प्रताप सरनाईक के मार्गदर्शन में, प्लेटफार्म नंबर 3 पर से सुबह 8:30 बजे बनकर चर्चगेट जाने वाली लोकल ट्रेन को बंद करने के खिलाफ प्रदर्शन किया। शिवसेना विधानसभा प्रमुख विक्रम प्रताप सिंह ने बताया कि रेलवे द्वारा इस ट्रेन को बंद कर उसकी जगह एसी ट्रेन चलाई गई है, जिसके चलते उस ट्रेन से ड्यूटी पर जाने वाले यात्रियों की परेशानियां बढ़ गई हैं। उन्होंने कहा कि एसी ट्रेन से हमारा कोई विरोध नहीं है, परंतु सामान्य लोकल ट्रेन के बंद होने से मध्यम वर्ग के रेल यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है उन्होंने कहा कि इस संबंध में हमारे सांसद नरेश म्हस्के द्वारा भी रेल मंत्री को भी पत्र लिखा गया है। उन्होंने कहा कि एसी ट्रेन का समय बदलकर चलाया जा सकता है। इस अवसर पर ज़िला प्रमुख राजु भोईर, 145 विधानसभा प्रमुख विक्रम प्रताप सिंह, ज़िला संगठक निशा नार्वेकर , 146 विधानसभा प्रमुख सचिन मांजरेकर , विद्याशंकर चतुर्वेदी, कपिल परमार, रामभुवन शर्मा, पप्पू भीसे सहित सैकड़ों शिवसैनिक उपस्थित रहे।