मुंबई। चांदीवली, काजूपाड़ा, सेनानगर में ओम साईं शरण श्री लॉरेंस बाबा सेवा ट्रस्ट द्वारा संचालित साईं शरण धाम मंदिर की चौथी वर्षगांठ मनाई गई। इस मौके पर आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली, अध्यक्ष लॉरेन्स डिसोजा, नेन्सी डिसोजा, बाबू बत्तेली, सुभाष गायकवाड, रियाझ मुल्ला, पवन जैन, दिपक बारीया, अभिषेक पाटील, सचिन सावंत, ऍशली डिसोजा, क्यारन डिसोजा, त्रिशा दिलीप महाराणा उपस्थित थे।