लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पुलिस अधीक्षक (लोक शिकायत) आईपीएस शशिकांत तिवारी को डीजीपी उत्कृष्ट सेवा सम्मान (प्लेटिनम मेडल )प्राप्त हुआ है। उनको यह पुरस्कार लोक शिकायत के क्षेत्र में उत्कृष्ट और प्रभावशाली करने के लिए दिया गया है। उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक विजय कुमार ने एक भव्य समारोह में उन्हें यह सम्मान प्रदान किया। मूलतः अंबेडकरनगर के रहने वाले शशिकांत तिवारी अनुशासन प्रिय अधिकारी होने के साथ-साथ एक अच्छे इंसान के रूप में भी जाने जाते हैं l उनको सम्मानित किए जाने पर लोगों ने खुशी जाहिर की है।