जौनपुर के रामपुर थाना क्षेत्र में खनन माफियाओं पर आरोप है कि खनन माफिया सहखातेदार 2207 नम्बरी 0.1460 व 2208 / 0.02550 हेक्टेयर जमीन से जबरन मिट्टी की खुदाई कर रहे हैं। विरोध करने पर खनन माफिया हिस्सेदार प्रार्थी (रिटायर्ड भारतीय सेना सूबेदार) राजबहादुर पुत्र शेष नारायण दुबे ग्राम खरगापुर (बनीडीह ) निवासी को जान से मारने की धमकी व भद्दी – भद्दी गालियों से नवाजते हुए मोटर सायकल गाड़ी से दौड़ा लिए प्रार्थी अपने घर के तरफ भाग कर अपनी जान बचाई , मिट्टी माफिया संजय मिश्रा, रमेश, विजय मिश्रा, पुत्रगण श्याम नारायण व आदि लोग मिल कर जेसीबी और ट्रैक्टर लगाकर खेत की मिट्टी की खुदाई करके 4 जनवरी को उठा ले गए। पीड़ित द्वारा मुकदमा कायम करने हेतु जनसुनवाई पोर्टल व संबंधित थाने पर सूचना दिया गया! लेकिन कोई कार्यवाहीं नहीं हुई गांव के लोगों ने बताया कि संजय मिश्रा, अनुज मिश्रा पर हत्या जैसे गम्भीर मामले दर्ज है। आरोपियों का अपराध से पुराना सम्बन्ध है कुछ महीने पूर्व में जमानत पर छूट कर आए आरोपित पुनः अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के फिराक में है जिससे लोगों में भय व्याप्त है।