लखनऊ। महाराष्ट्र के साथ-साथ अपनी जन्मभूमि जौनपुर, उत्तर प्रदेश के सर्वांगीण विकास की दिशा में निरंतर प्रयत्नशील रहने वाले महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्य मंत्री तथा भाजपा के वरिष्ठ नेता कृपाशंकर सिंह ने आज जौनपुर की विविध परिवहन समस्याओं के निस्तारण की दिशा में उत्तर प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर जितिन प्रसाद से मुलाकात की। इस अवसर पर उनके साथ भाजपा प्रवक्ता ओमप्रकाश सिंह तथा समाजसेवी विजय यादव उपस्थित रहे। जितिन प्रसाद को दिए गए पत्र में कृपाशंकर सिंह ने अपने प्रस्ताव पर, बक्शा तेजीबाजार, लोहिन्दा मार्ग और ऊसरा बाजार, तेजीबाजार,बरईपार मछलीशहर मार्ग की स्वीकृति देने पर उन्हें धन्यवाद दिया। जौनपुर में यातायात की समस्या को दूर करने के लिए उन्होंने जौनपुर शहर के बाहर से रिंग रोड बनाने तथा नईगंज रेलवे क्रॉसिंग पर ओवर ब्रिज बनाने की मांग की। साथ ही उन्होंने बक्शा रेलवे क्रॉसिंग और ऊसरा बाजार कालिंजरा रेलवे क्रॉसिंग पर फ्लाई ओवर ब्रिज बनाने के लिए पत्र दिए। कृपाशंकर सिंह ने जौनपुर की कई खस्ता हाल सड़कों की मरम्मत करने तथा कई सड़कों के चौड़ीकरण करने की भी मांग की। जितिन प्रसाद ने उन्हें आश्वासन दिया कि वे जौनपुर की परिवहन समस्याओं के निस्तारण के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *