मुंबई। ब्राह्मण एकता मंच चैरिटी ट्रस्ट द्वारा जगतगुरु रामानुजाचार्य गुप्तेश्वर महाराज का श्री राम मंदिर वैष्णव आश्रम ट्रस्ट, जोगेश्वरी पूर्व में भव्य सत्कार किया गया। अपने आशिर्वचन में गुप्तेश्वर महाराज ने कहा कि ब्राह्मणों को अपने संस्कारों की रक्षा करनी चाहिए । वेदों में ब्राह्मणों के लिए जो कार्य निर्धारित किए गए हैं उन कार्यों से ब्राह्मणों को विमुख नहीं होना चाहिए । हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि चौरासी लाख योनियों में मनुष्य जीवन पूर्व जन्म में किए गए सत्कर्मों के फलस्वरू ब्राह्मण कुल में जन्म मिलता है। ब्राह्मण कुल में जन्म मिलने के बाद अगर हम पूरी कदाचारयुक्त काम करते हैं तो अगले जन्म में हमें बहुत ही निम्न योनि में जन्म लेना पड़ सकता है । इसलिए हमें यह ध्यान में रखना चाहिए कि मानव तन मिला है तो जीवन को मानव कल्याण के लिए समर्पित कर देना चाहिए। ब्राह्मण एकता मंच चैरिटी ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष शंभूनाथ मिश्र ने आए हुए अतिथियों का सम्मान किया। ब्राह्मण एकता मंच चैरिटी ट्रस्ट के संरक्षक एडवोकेट विनय कुमार दुबे ने अपने वक्तव्य में कहा कि हमें अपने संस्कारों को संभाल कर रखना चाहिए और हमारे संस्कार और संस्कृति सर्वोपरि है। जिससे यह संस्कार आने वाली पीड़ियो के लिए धरोहर के रूप में प्राप्त हो सके। हमारे संस्कार ही हमारे जीवन को सफल बना सकते हैं। ट्रस्ट के सलाहकार एडवोकेट विनोद पाठक ने गुप्तेश्वर महाराज से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जिनसे युवा ब्राह्मण का मार्गदर्शन हो सके। समारोह का संचालन वरिष्ठ साहित्यकार डॉ कृपाशंकर मिश्र ने किया। वरिष्ठ कवियत्री कुसुम तिवारी झल्ली ने सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुवात की। समारोह में श्री राम मंदिर के महंत मधुसूदन द्विवेदी , प्रसिद्ध उद्योगपति रामदेव पांडेय ,वरिष्ठ समाजसेवक डॉ राधेश्याम तिवारी , सीमाशुल्क आयुक्त आर के द्विवेदी, एडिशनल कमिश्नर विजयप्रकाश शुक्ल , हरिश्चंद्र दुबे , मिथिलेश मिश्र,वरिष्ठ कवि सुरेश मिश्र, बालमुकुंद, प्रमोद उपाध्याय, डॉ अमर मिश्र, धनंजय मिश्र,कमलेश तिवारी, संतोष पांडेय, कमलेश शुक्ल , राकेश पांडेय, एडवोकेट दिव्यप्रकाश दुबे समेत अनेक गणमान्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *