जौनपुर । सरपतहां थाना क्षेत्र में पिछले कई माह से छोटी मोटी चोरियों की घटना घटित हो रही थी चोरों ने ग्रामीणों समेत पुलिस के नाक में दम कर दिया था वहीं ग्रामीण लगातर हो रही चोरी की घटना से परेशान थे, लेकीन बकरे की मां कब तक खैर मनाएगी वाले मुहाबरे को स्थनीय ग्रामिणो ने चरितार्थ कर 3 चोरों को यूपी 112 की पुलिस को पकड़वा दिया बीती रात्रि बासूपुर निवासी रामेश वर्मा का पानी का मोटर चोरी हो गया जिसकी तत्काल सूचना यूपी 112 को दी गई ,मौके पर जब तक पुलिस पहुंची ग्रामीणों ने चोरों का पता लगा लिया था,जिसकी जानकारी ग्रामीणों द्वारा पुलीस को दी गई और पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 3 लोगों को पकड़ कर थाने ले गई, जिसके उपरांत दर्जनों की संख्या में ग्रामीण भी थाने पहुंच गए और पूंछ तांछ का सिलसिला शुरू हुआ तो लगभग डेढ़ दर्जन मोटर चोरी की बात सामने आई चोरों ने बताया कि नहर पुल के पास एक नाले में १७ चोरी के मोटर रखा गया था जो कि किसी अन्य साथी द्वारा बेचा गया है,कुछ मोटर खरीदने वालों के नाम भी बताए, बीते 2 जूलाई को अढनपुर में एक ही रात 3 हैण्ड पम्प का मुड़ी चोरी हुई थीं जिसको भी इन्हीं चोरों द्वारा चुराए जानें की बात को स्वीकार किया गया, चोरों के पकड़े जाने की खबर सुन कर अन्य गांवों के भुक्तभोगी ग्रामिण भी थाने पहुंचे और थाना प्रभारी को संबोधित कई प्रार्थना पत्र थाने पर दिया गया, जिसकी जॉच और समान बरामदगी प्रक्रिया का कार्य पुलिस द्वारा किया जा रहा है।वहीं ग्रामीणों ने शंका जताया है कि पुलिस मामले को रफा दफा ना कर दे।