भायंदर। मीरा भायंदर महानगरपालिका के नवनियुक्त आयुक्त संजय काटकर (आई ए एस) से महाराष्ट्र के पूर्व राज्यमंत्री अमरजीत मिश्रा, महाराष्ट्र प्रदेश भाजपा प्रवक्ता शैलेश पांडे और पूर्व नगरसेविका स्नेहा शैलेश पांडे ने सदिच्छा भेंट की। पूर्व राज्यमंत्री अमरजीत मिश्रा ने शाल एवं स्वातंत्र्यवीर विनायक दामोदर सावरकर द्वारा लिखित “माझी जन्मठेप “पुस्तक उन्हें प्रदान कर सम्मानित किया। इस बैठक में मीरा भायंदर के विशेष सामाजिक मुद्दे पर चर्चा हुई, जिसको आयुक्त संजय काटकर ने बड़े ही ध्यान से सुना और भविष्य में सभी समस्याओं का समाधान करने एवं मीरा भायंदर के चौमुखी विकास के लिए काम करने की अपनी प्रबल इच्छा जताते हुए आश्वासन दिया।