भायंदर। प्रसिद्ध श्री शनि धाम पंचदेव इच्छापूर्ति मंदिर, कनकिया, मीरा रोड पूर्व के महंत शास्त्री सुरेशचंद्र ओझा द्वारा रविवार की शाम को मीरा भायंदर वार्ताहार संघ के पूर्व अध्यक्ष तथा भायंदर सत्ता के संपादक राजदेव तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार अरूण उपाध्याय तथा वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे का धार्मिक विधि विधान से सम्मान किया। इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि कलम की ताकत तलवार की ताकत से कहीं अधिक होती है। उन्होंने निर्भीक तथा प्रभावशाली पत्रकारिता के लिए तीनों लोगों को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर पंडित ओमप्रकाश पांडेय तथा मंदिर के पुजारी रघुवंश पांडे उपस्थित रहे।