ठाणे। साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक उत्कृष्ट संस्था संगीत साहित्य मंच ठाणे द्वारा निरंतर की जाने वाली मासिक काव्यगोष्ठी इस महीने दिनाँक 10 सितंबर 2023 रविवार को संस्था के वरिष्ठ कवि,साहित्यकार आदरणीय तिलक राज खुराना के आवास पर आयोजित की गई।मुख्य अतिथि श्रीमती वंदना खत्री की उपस्थिति,मदन गोपाल गुप्ता की अध्यक्षता तथा उमेश मिश्र प्रभाकर के संचालन में सम्पन्न हुई !कार्यक्रम का शुभारम्भ सदाशिव चतुर्वेदी मधुर द्वारा माँ सरस्वती के चरणों में वंदना स्वरुप प्रथम पुष्प अर्पित कर किया गया! तत्पश्चात शारदा प्रसाद दूबे द्वारा देश भक्ति पर काव्य पाठ किया गया!अगली कड़ी मे श्रृंगार रस के कवि अरुण मिश्र अनुरागी द्वारा सुन्दर काव्य पाठ किया गया!क्रम को आगे बढ़ाते हुये संचालक ने पुनः मधुर को काव्यपाठ के लिए आमंत्रित किया और मधुर ने एक श्रृंगार की कविता पढ़कर सभी का मन मोह लिया!इस क्रम को आगे बढ़ाते हुए 101वीं गोष्ठी के आयोजक वरिष्ठ साहित्यकार खुराना सर ने राष्ट्र भक्ति पर कविता पाठ किया!संस्था के संयोजक रामजीत गुप्ता ने गुरु भक्ति का सुन्दर गायन किया!तदनंतर खुराना सर की छोटी बेटी (पेशे से शिक्षिका )श्रीमती रश्मि शर्मा ने होलिका दहन पर सुन्दर कविता प्रस्तुत किया!अगली कड़ी मे वरिष्ठ कवि अजय सिंह ने चाय पर काव्यपाठ कर खूब वाहवाही लुटी!काव्यपाठ के अगले पादान पर भारतीय जन भाषा प्रचार समिति के अध्यक्ष रामप्यारे सिंह रघुवंशी ने देश भक्ति पर सुन्दर रचना पढ़ी!त्रिलोचन सिंह अरोरा ने इंसान में इंसानियत कायम रखने हेतु प्रभू से प्रार्थना का बेहतरीन प्रस्तुतीकरण किया!इसी क्रम मे ह्रदयाँगन के अध्यक्ष विधु भूषण त्रिवेदी ने भाप युक्त सुबह की गरम गरम चाय पर बहुत ही उम्दा काव्यपाठ किया!तत्पश्चात खुद संचालक महोदय ने देश भक्ति और भक्ति श्रृंगार पर मुक्तक सुनाया तथा काव्य पाठ किया!कार्यक्रम की मुख्य अतिथि खुराना की बड़ी बेटी श्रीमती वन्दना खत्री ने काव्य गोष्ठी की बड़ी ही बेबाकी से समीच्छा की!इसके बाद कार्यक्रम अध्यक्ष मदन गोपाल गुप्ता ने तत्कालीन गोष्ठी पर समीछात्मक कविता सुनाकर काव्यपाठ को विराम दिया!अंत मे सहसंयोजक मधुर ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया और तिलक राज खुराना ने सबका आभार व्यक्त करके कार्यक्रम का समापन किया!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *