मुंबई। बृहन्मुंबई महानगरपालिका शिक्षण विभाग द्वारा संचालित स्कूलों में शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद तथा अन्य शैक्षणिक स्पर्धाओं पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। 15 सितंबर को प्रभात कॉलोनी बीएमसी स्कूल के सभागार कक्ष में एच पूर्व विभाग में पिछले दिनों आयोजित किए गए वक्तृत स्पर्धा में प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को ट्रॉफी और सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। चमचमाती ट्रॉफियां और सर्टिफिकेट पाकर बीएमसी के बच्चों के चेहरे खिल उठे। कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित पश्चिमी उपनगर के उप शिक्षणाधिकारी निसार खान ने कहा कि बीएमसी को बच्चों को आगे बढ़ाने की दिशा में हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं।पूर्व उप शिक्षणाधिकारी अशोक मिश्र, वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे, डॉ नागेश पांडे तथा उर्दू शिक्षक संगठन अध्यक्ष जावेद अंसारी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। प्रशासकीय अधिकारी अशफाक अहमद शाह ने कार्यक्रम के उद्देश्यों की जानकारी देते हुए समस्त लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रभारी विभाग निरीक्षक अशोक जैसवार, ओंकार भार्गव, कनिष्ठ पर्यवेक्षक सुरेश भोसले, प्रभारी विभाग निरीक्षक रूमाना मैडम समेत अनेक गणमान्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सुंदर संचालन संतोष सिंह ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अजमल शाह, सैयद तनवीर आदि का सुंदर सहकार्य रहा। कार्यक्रम में महापौर पुरस्कार पाने वाले वार्ड के दो शिक्षकों सोमनाथ थोरात और आशा जसवाल का अभिनंदन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *