सनातन धर्म जागरण के लिए 300 किलोमीटर की पदयात्रा

भायंदर। चंबल के दुर्दांत डाकू का लाइव एनकाउंटर करने वाले तथा दीर्घकालीन सराहनीय पुलिस सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक तथा साहित्य रत्न पुरस्कार से अलंकृत ,श्रीमद् भागवत गीता का हिंदी में पद्य अनुवाद करने वाले उत्तर प्रदेश के पुलिस उप महानिदेशक (डीआईजी) का कल शाम को देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान राहुल एजुकेशन के चेयरमैन पंडित लल्लन तिवारी द्वारा सम्मान किया गया। इस अवसर पर एडवोकेट राजकुमार मिश्रा , समाजसेवी बृजेश तिवारी, सतेंद्र शर्मा और श्रीकांत मिश्रा उपस्थित रहे। इसके बाद जुगल किशोर तिवारी मीरा रोड के मंगल नगर स्थित एड राजकुमार मिश्रा के कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने एक ब्राह्मण संगोष्ठी को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि संस्कार और संस्कृति ब्राह्मण समाज की अमूल्य निधि है। इसलिए हर ब्राह्मण को अपनी निधि की रक्षा करनी चाहिए। जुगल किशोर तिवारी ने हमारे संवाददाता को बताया कि सनातन धर्म के जागरण के लिए वे गांधी जयंती 2 अक्टूबर के दिन अयोध्या से लेकर चित्रकूट तक करीब 300 किलोमीटर की पदयात्रा का आयोजन करने जा रहे हैं। यह पदयात्रा भगवान राम पथ गमन से जुड़े रास्तों से होकर जाएगी। इस पदयात्रा में हजारों की संख्या में लोगों के शामिल होने की संभावना है। इस अवसर पर डॉ अजय एल दुबे, मनोज मिश्रा, बृजेश तिवारी,राहुल दुबे,संदीप तिवारी,बृजेश शुक्ला, निशीथ मिश्रा, राजीव तिवारी, प्रेम पांडेय,आनंद मिश्रा, दुर्गा प्रसाद तिवारी समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *