भायंदर। ‘ संयोग प्रकाशन ‘ द्वारा आयोजित ” शोध ग्रंथ – रामचरित मानस में प्रयुक्त सूक्तियों का मनोवैज्ञानिक अनुशीलन ” पुस्तक का लोकार्पण समारोह भायंदर ( पूर्व ) नवघर रोड़ स्थित ‘ मदर मेरी स्कूल एवं कॉलेज के उत्सव एसी हॉल ‘ में संपन्न हुवा। उक्त शोध-ग्रंथ के रचयिता डॉ. अशोक कुमार पांडेय हैं तथा शोध-निर्देशक डॉ. भगवान तिवारी हैं। उक्त कार्यक्रम का आयोजन हिंदी के मूर्धन्य साहित्यकार संयोग प्रकाशन के संचालक हिंदी सेवी पंडित मुरलीधर पांडेय ने किया था।कार्यक्रम की शुरुवात माँ सरस्वती के चित्र पर अतिथियों द्वारा माल्यार्पण से शुरू हुवा ततपश्चात नीरज कुमार सरस्वती-वंदना प्रस्तुति की । प्रकाशित शोध-ग्रंथ के इस कार्यक्रम में प्रमुख वक्ताओं में लेखक शिवकिसन बिस्सा, मार्कण्डेय त्रिपाठी ने अपने वक्तव्य दिए। उक्त कार्यक्रम का संचालन मुंबई आकाशवाणी के पूर्व उदघोषक राजेन्द्र त्रिपाठी ने किया तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता गिरिजाशंकर त्रिपाठी ने किया। शोध-ग्रंथ के प्रकाशन कार्यक्रम में मुंबई, ठाणे, मीरा-भायंदर शहर के तमाम हिंदीसेवी, कवि,लेखक,पत्रकार, गीतकार, साहित्यकार, भोर-भ्रमण परिवार के सदस्य भारी संख्या में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *