पुणे। संतो महंतों की धरती महाराष्ट्र के पुणे शहर के उत्कृष्ट समाजसेवी, म्युनिसिपल मजदूर यूनियन मुंबई के पूर्व अध्यक्ष स्मृति शेष एडवोकेट सुखदेव ब. काशीद दीन हिन,असहाय, दुर्बल,गरीब बेसहारा लोगों की सहायता विविध परिस्थितियों में सदैव करने हेतु चर्चित थे।एड.काशीद के पुत्र अधिवक्ता स्वप्निल सुखदेव काशीद ने विनय शर्मा दीप को बताया कि पापा जी किसी भी वर्ग समुदाय,जाति-धर्म का भेदभाव न करते हुए सभी असहाय गरीबों की मदद खाने-पीने,कपड़ा से लेकर शादी विवाह तक में सहयोग किया है आज उनके स्वप्नों को साकार करने हेतु हमनें कदम बढ़ाया है। एडवोकेट स्वप्निल सुखदेव काशीद ने विगत दिनों पुणे में अपने पिता सुखदेव की स्मृति में पुरंदर तालुका केतकावले गांव,मिशल वाडी में मजदूरी एवं मच्छी मार कर जीवनयापन करने वाले गरीब परिवारों को 2 किलो शक्कर,बिस्कुट, सुजी (रवा),चाय पाउडर, मूंग दाल, बेसन,तेल तथा छोटे बच्चों को ड्राइंग बुक,ड्राइंग कलर,ब्रश,पुस्तक,पेन वह बिस्किट वितरित किया एवं मां निकेतन सोसाइटी ठाणे के अनाथालय में बच्चों को दिवाली के अवसर पर कपड़े,200 पेज पुस्तक,ड्राइंग कलर ब्रश,बिस्किट फल वितरित किया। एडवोकेट स्वप्निल ने बताया कि पिताजी की तरह‌ उनकी स्मृति में मेरा भी प्रयास सदैव असहाय गरीबों की सेवा हेतु समर्पित रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *