मुंबई। शिवसेना विभाग क्र. कुर्ला-कलीना विधानसभा के 6 विभागाध्यक्ष डाॅ. महेश पेडणेकर की संकल्पना से हिंदू हृदयसम्राट शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे के स्मृति दिवस के अवसर पर कुर्ला (पूर्व) के नेहरूनगर स्थित शिवसेना शाखा क्रमांक में 169 पर भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन वरिष्ठ आरटीआई कार्यकर्ता और पत्रकार अनिल गलगली ने किया। जिसमें 176 लोगों ने निस्वार्थ भाव से रक्तदान किया।
शिविर में शिव सेना नेता सांसद विनायक राऊत, शिवसेना सचिव सूरज चव्हाण, पराग डाके, कलिना विधानसभा विधायक संजय पोतनिस, महिला प्रभाग संगठक अश्विनी मते, कुर्ला विधान सभा संगठक दिलीप शिंदे, महिला सभा संगठक हर्षदा परब, उप विभाग प्रमुख बलिराम घाग, संदीप गावड़े, साधना डाल,, पूर्व नगरसेवक सगुन नाईक, दिनेश कुबल, अनुराधा पेडणेकर, भारतीय कामगार सेना के सचिव प्रकाश नाईक, शिव आरोग्य सेना के जितेंद्र सकपाल, युवा सेना महाराष्ट्र के संयुक्त सचिव अमित रामचंदानी, मनराज प्रतिष्ठान के ट्रस्टी मनोज नाथानी एवं विभाग के सभी पूर्व पदाधिकारी एवं असंख्य नागरिक उपस्थित थे। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए देवेन्द्र कुर्दे, अमृता मेहता, हर्षदा लगारे, प्रिया तेंदुलकर, चेतन कोरगांवकर, सिद्धेश्वर सोनावणे, फारूक गोलंदाज ने कड़ी मेहनत की।
