मुंबई। उत्तर भारतीयों की रेलवे की बिभिन्न समस्यों को लेकर एक ज्ञापन उत्तर भारतीय महासंघ के अध्यक्ष डॉ योगेश दुबे ने मध्य रेलवे के नवनियुक्त महाप्रबंधक रामकरण यादव को दिया जिसमें प्रमुख रूप से

मुंबई से उत्तर प्रदेश, बिहार जाने वाली बहुत सारी ट्रेनों में पेंट्रीकार नही है इसे शुरू करें।,

लोकमान्य तिलक टर्मिनस से वाराणसी के लिए एक भी दुरंतो ट्रेन, वंदे भारत ट्रेन नही है इस पर विचार कर एक ट्रेन LTT से भदोही के रास्ते वाराणसी के लिए प्रारंभ करें ,

लोकमान्य तिलक टर्मिनस से वाराणसी जाने वाली 11071 कामायनी एक्सप्रेस का ठहराव उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के सुरियावां (SAW) स्टेशन पर लॉक डाउन से बंद कर दिया गया है स्थानीय यात्रियों की मांग को देखते हुए इसका ठहराव फिर से सुरियावां स्टेशन पर प्रारंभ किया जाना चाहिए।

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के सुरियावां स्टेशन पर कोच इंडिकेटर लगाया जाए साथ ही इस स्टेशन का नवीनीकरण किया जाए

उत्तर प्रदेश भदोही जिले का सुरियावां स्टेशन काफी भीड़ भाड़ वाला स्टेशन है यहाँ एक आरक्षण केंद्र की मांग यात्री वर्षो से कर रहे हैं लेकिन अभी तक कोई पहल नही हुई है अतः आप यहां आरक्षण केंद्र प्रारंभ कराने की जो प्रक्रिया हो अतिशीघ्रता से करें

लोकमान्य तिलक टर्मिनस पर अक्सर ट्रेनों के प्लेटफार्म को ट्रेन आने के कुछ देर पहले चेंज कर दिया जाता है जिससे एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए भगदड़ मच जाती है ऐसे ही छठ पूजा के दौरान हुआ जिसमें काफी लोग जख्मी भी हुए यह गंभीर विषय है इसका निराकरण किया जाए

लोकल ट्रेन मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों में चोरी की घटनाओं की FIR प्रत्येक स्टेशन पर लिया जाना चाहिए

रेलवे के ट्रैकमैन प्रतिदिन कहीं न कहीं रन ओवर हो रहे हैं जो काफी दुःखद है उनकी अकाल मृत्यु हो
रही हैं इन सभी लोगो को *सुरक्षा उपकरण उपलब्ध करा दिया जाना चाहिए जिससे इस प्रकार की घटनाएं न हो पाएं।

कम से कम AC कोच में वेटिंग टिकट वालो को आने से रोके जाने का प्रावधान किया जाना चाहिए

सभी रेलवे स्टेशन को दिव्यांग फ्रेंडली किया जाए
सभी रेलवे स्टेशनों पर ज्यादा से ज्यादा सरप्राइज विजिट की जाये |

सभी स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई जानी चाहिए |

रेलवे अधिकारियों तथा स्वयं सेवी संस्थाओं की समन्यव समिति बनाई जाये |

महिलाओं और बच्चो के विशेष सहयोग और मार्गदर्शन के लिए सभी स्टेशनों पर कक्ष बनाये जायें |

लापता बच्चों के लिए रेलवे द्वारा केन्द्रीयकृत व्यवस्था की जाये |
हर स्टेशनों के प्लेटफार्मो पर स्त्री और पुरुष शौचालय बनाये जायें |

लोकल ट्रेनों के विशेष सशक्त बोगियों की हमेशा जाँच हो ,इन बोगियों में अन्य यात्री और रेलवे के कर्मचारी सफ़र करते हैं |

महिला स्पेशल ट्रेनों में सुरक्षा बल बढ़ाई जाये |

सभी मुख्य स्टेशनों पर रेलवे यात्री सहायता केंद्र खोले जायें |

प्रत्येक स्टेशनों पर अम्बुलेंस की व्यवस्था की जाये
इन सभी मुद्दों को दिया गया साथ मे उत्तर भारतीय समाज के श्रीकांत पांडे एवं रेलवे समिति के सदस्य मयूर भाई उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *