मुंबई। नागरिक शिक्षण संस्था के प्रांगण में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में संस्था के यशश्वी चेयरमैन डॉ जयदीप मिराशी की अध्यक्षता एवं मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमती प्रतिभा जयदीप मिराशी, ट्रस्टी श्री सुश्रुत जयदीप मिराशी एवं ट्रेजरार डॉक्टर लोखंडे की उपस्थिति में सभी शैक्षणिक विभागों ने हिस्सा लिया, हिल स्प्रिंग आई बी स्कूल, एवं कनिष्ठ महाविद्यालय की प्रस्तुति मनमोहक रही।
इसी के साथ संस्था का 63वां वर्ष पूर्ण करने और मराठी मीडियम से शैक्षणिक यात्रा शुरू कर माध्यमिक ,उच्च माध्यमिक, सीनियर कॉलेज ,फार्मेसी कॉलेज एवं अत्याधुनिक ग्लोबली रिकॉग्नाइज्ड आईबी प्रोग्राम जैसे शैक्षणिक गतिविधियों का संचालन करने के उपलक्ष में कनिष्ठ महाविद्यालय के उप प्राचार्य सुधीर वाघमारे ने नागरिक शिक्षण संस्था के अध्यक्ष डॉ जयदीप मिराशी को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
डॉ मिरासी ने अपने उद्बोधन में कहा की पद चाहे चपरासी का हो,सफाई कर्मी का हो, सुरक्षाकर्मी का हो,शिक्षकों का हो या प्रधानाचार्य का हो सब हमारे परिवार के सदस्य की तरह है। इस शिक्षण संकुल में आने वाले हर विद्यार्थी को देश का एक होनहार नागरिक बनाना हमारा उद्देश्य है, गणतंत्र दिवस के इस राष्ट्रीय पर्व पर संविधान के सम्मान में यही हम सब का कर्तव्य है।