प्रभावती देवी चैरिटेबल ट्रस्ट बांटा कंबल
जौनपुर । डोभी क्षेत्र के चौबेपुर बरौटी गांव में प्रभावती देवी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 600सौ गरीबों में में कंबल का वितरण किया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मछलीशहर के सांसद वी .पी .सरोज ने उपस्थिति लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस कड़ाके की ठंड में गरीबों को कंबल बांटना सबसे पुनीत कार्य है ।उन्होंने ने मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ का भी जिक्र करते हुए कहा कि फ्री राशन वितरण पूरे देश में करा कर प्रधानमंत्री जी ने एक कीर्तिमान स्थापित किया है। गरीबों को पक्का मकान , नल से जल व आयुष्मान हेल्थकार्ड बांटकर उन्होनें देश के जरूरतमंद लोगों को बड़ी राहत दी है। भाजपा के पूर्व जिलाउपाध्यक्ष डा .नृपेन्द्र सिंह ने कहा कि मोदीजी ने अयोध्या में लंबे समय से लोगों की आस्था को साकार करते हुए रामलला के भव्य मंदिर में श्रीराम जी को विराजमान कराकर देश में जनताजनार्दन का आशीर्वाद अर्जित किया है । प्रभावती देवी चैरिटेबल ट्रस्ट के उपाध्यक्ष वारीन्द्र पाण्डेय ने कहा की ईश्वर ने जिन्हें संपन्न बनाया है उन्हें गरीब व असहायों की सेवा अवश्य करनी चाहिए। इस कड़ी में संस्था द्वारा आयोजित कंबल वितरण दरिद्रनारायण की असली सेवा है। कार्यक्रम के आयोजक प्रदीप कुमार चौबे ने अपनी स्वर्गीय माताजी की सातवीं पूर्णतिथि पर गरीब व असहायों को कंबल बांटकर पुनीत कार्य किया है। इस अवसर पर डा .जितेंद्र सिंह , नई दिल्ली के वरिष्ठ पत्रकार रवींद्र मिश्रा , मुंबई के संत 1008 महंथ काशीदास त्यागी , मुंबई भाजपा के नेता व संस्था के अध्यक्ष मायाशंकर चौबे , पूर्व हेडमास्टर प्यारेलाल चौबे , जयशंकर चौबे , दयाशंकर चौबे , कोषाध्यक्ष अशोक कुमार पाण्डेय , कैमरामैंन संदीप गुप्ता सहित क्षेत्रीय प्रधानगण व सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थिति रहे। अध्यक्षता रमाकांत चौबे व संचालन पत्रकार वारीन्द्र पांडेय ने किया। अंत में कार्यक्रम के आयोजक प्रदीप चौबे ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया ।