ठाणे। महिला व अपंग बाल विकास संस्था द्वारा, 500 वर्षों बाद प्रभु श्री राम जी के अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा लौटने पर खुशियां मनाई गई। आयोजिका संस्थापिका डॉ नूतन पाण्डेय महिला व अपंग बाल विकास संस्था ने श्री प्रभु रामजी के आगमन को बड़े हर्षोल्लास से मनाया संस्था द्वारा पालकी व शोभायात्रा टिटवाला श्री क्षेत्र में निकाला बड़ी संख्या में इस शोभायात्रा में लोग जुड़े उसके बाद आचार्य श्यामनारायण पाण्डेय द्वारा स्वरचित संकट मोचन चालीसा का विमोचन रामोत्सव कार्यक़म के अध्यक्ष आलोक पान्डेय, भाजपा नेता नागेंद्र शर्मा, माजी नगरसेवक सुरेश भोईर , राजेश दिक्षित, अनिता शुक्ला ,द्वारा किया गया संस्था ने भजन मण्डली राम चरित्र व हनुमान चरित्र का संक्षिप्त परिचय सौ० रूपाली बाहेती के मुखारविंद से प्रस्तुत किया । उसके बाद छोटे-छोटे नन्हे मुन्ने बच्चों ने प्रभु श्री रामजी के ऊपर सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की जिसमें संस्था के पूरे टीम ने सहभाग लिया । कार्यक्रम में उपस्थित सभी सम्माननीय अतिथियों ( रामजी के भक्त स्वरुप ) अतिथि देवों भवः परम्परानुसार रामनामी अंगवस्त्र युगतुलसी आचार्य श्यामनारायण पाण्डेय द्वारा रचित संकटमोचन चालीसा प्रदानकर स्वागत किया गया । आये हुए अतिथि डा० वेदप्रकाश महंत , स्वामी राधारमण महाराज , डा० हृदय नारायण मिश्र ,डा० ओम प्रकाश दूबे,भानु मिश्रा , योगेश पाठक, सुर्यकुमार त्रिपाठी ,सुरेन्द्र मिश्रा, मुरलीधर तिवारी , दिनेश अग्रहरी , रामनयन दुबे ,निशा तिवारी ,इंदू मिश्रा ,सी.पी मिश्रा , विनीत पाण्डेय,डी पी शुक्ला,राजेश तिवारी , डॉ रामकेश चौधरी, रेखा चौबे ,पद्मिनी ,राजू टपाल,संदीप तिवारी , बृज़ेश पाण्डेय, धरमसेन सिंह , संतोष तिवारी, सुरेन्द्र शर्मा , अनिल सिंह , जगदीश सिंह ,संजय चौबे , पुर्णिमा चौबे ,नरेन्द्रप्रताप सिंह, साहेब राव सुरवाडे ,रामजीत तिवारी , जय दुबे, रामकुमार दुबे पंकज पाण्डेय टिटवाला अम्बीवली कल्याण डोम्बिवली थाना के अन्य सभी वरिष्ठ समाजसेवक संस्था के शुभचिंतकों ने अपनी उपास्थिति दर्ज कराई । मिडिया प्रभारी महेद्रमणि पाण्डेय आयोजक मण्डल सरोज चौधरी ,विजय मिश्रा , राजेश सिंह , कविता पाण्डेय, अनिता तिवारी भरत यादव व टीम ,कंचन पाठक व टीम , दिव्या सिंह व टीम ,मंच संचालन कर रहे दिलीप शर्मा ,व्यवस्थापक वागीश पाण्डेय , जयदेवी वर्मा भक्तस्वरूप भगवान श्री रामोत्सव भगवान स्वरूप बाल गोपाल का नाट्य प्रस्तुति संगीत नृत्य की आयोजिका डॉ नूतन पाण्डेय भूरि भूरि प्रसंसा किये कार्यक़म में उपस्थित प्रभु श्री रामजी के सभी भक्तो को प्रसाद स्वरुप रामखिचड़ी प्रदान की ।